सेबी ने एक्सचेंजों से इंट्रा डे ट्रेडिंग के दौरान निगरानी बढ़ाने को कहा
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने शेयर बाजारों से दिन में कारोबार के दौरान निगरानी मजबूत करने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि कुछ शेयरों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सेबी ने यह आदेश दिया हैं.
भारतीय प्रतिभूति एवं विनियम बोर्ड (SEBI) ने शेयर बाजारों से दिन में कारोबार के दौरान निगरानी मजबूत करने को कहा है. सूत्रों ने बताया कि कुछ शेयरों में काफी अधिक उतार-चढ़ाव के मद्देनजर सेबी ने यह आदेश दिया हैं. जिन कंपनियों के शेयर निगरानी में हैं उनमें एक संकटग्रस्त विमानन कंपनी का शेयर है. इसके अलावा 1 फार्मा कंपनी भी भेदिया कारोबार और अन्य उल्लंघनों के लिए जांच के घेरे में है. 1 खनन से बुनियादी ढांचा कंपनी की भी निगरानी की जा रही है.
हाल में इन कंपनियों के शेयरों में काफी उतार-चढ़ाव बढ़ा. यह उतार-चढ़ाव इन कंपनियों के प्रवर्तकों और शीर्ष प्रबंधन के संबंध में प्रतिकूल खबरें आने और अन्य मुद्दों की वजह से आया.
1 सूत्र ने बताया कि बाजार नियामक ने एक्सचेंजों से अतिरिक्त सतर्कता बरतने को कहा है ताकि इन शेयरो में किसी तरह की गड़बड़ी रोकी जा सके. हालांकि, इसके साथ ही नियामक ने स्पष्ट किया है कि इस चेतावनी का मतलब ‘खतरे की घंटी’ नहीं है.