ऑडिटर को इस्तीफा देने से पहले अब देना होगा ये हिसाब, SEBI ने बदले ये नियम
SEBI: अब लिस्टेड कंपनियों और सब्सिडियरी कंपनियों पर ऑडिटर को इस्तीफे की वजह बतानी होगी. ऑडिटर को इस्तीफे की वजह भी ऑडिट कमिटी के सामने बतानी होगी.
सेबी का ऑडिटर के इस्तीफे पर जारी नया सर्कुलर तत्काल प्रभाव से लागू होगा.(रॉयटर्स)
सेबी का ऑडिटर के इस्तीफे पर जारी नया सर्कुलर तत्काल प्रभाव से लागू होगा.(रॉयटर्स)
कंपनियों में अब ऑडिटर के लिए इस्तीफे के बाद आसानी से निकलना अब आसान नहीं रह जाएगा. बाजार रेगुलेटर सेबी (SEBI) ने इसमें अब नए प्रावधान जोड़ दिए हैं. दरअसल, सेबी ने ऑडिटर के इस्तीफे से जुड़े मामले में अब नए नियम जारी कर दिए हैं. अब लिस्टेड कंपनियों और सब्सिडियरी कंपनियों में ऑडिटर को इस्तीफे की वजह बतानी होगी.
ऑडिटर को इस्तीफे की वजह भी ऑडिट कमिटी के सामने बतानी होगी. साथ ही इनसे जुड़े डॉक्यूमेंट्स भी देने होंगे. अगर ऑडिटर ने सूचना न मिलने पर इस्तीफा दे दिया तो क्या ऑडिटर ने सूचना मांगी थी? यह ऑडिटर को कमिटी के सामने बताना होगा.
#SEBI ने जारी किए ऑडिटर के इस्तीफे से जुड़े नए नियम, तत्काल प्रभाव से लागू होगा नया सर्कुलर pic.twitter.com/g89M0oiRA5
— Zee Business (@ZeeBusiness) October 19, 2019
कंपनियों को भी 24 घंटे के भीतर ऑडिटर के इस्तीफे की सूचना देनी होगी. अगर एक तिमाही के 45 दिन बाद ऑडिटर ने इस्तीफा दिया है तब भी लिमिटेड रिव्यू देना होगा.
TRENDING NOW
ज़ी बिज़नेस LIVE TV देखें:
अगर कोई जानकारी नहीं मिली तो उससे जुड़ा डिस्क्लेमर देना जरूरी होगा. इस्तीफे के बाद ऑडिटर की तरफ से उठाई गई चिंताओं पर चर्चा जरूरी होगी. सेबी का ऑडिटर के इस्तीफे पर जारी नया सर्कुलर तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
04:41 PM IST