SBI Q2FY23 Results: देश का सबसे बड़ा सरकारी बैंक भारतीय स्टेट बैंक (State Bank of India) ने शनिवार को वित्त वर्ष 2022-23 (Q2FY23) की दूसरी तिमाही का दमदार नतीजा पेश किया है. सितंबर 2022 तिमाही में सालाना आधार पर एसबीआई (SBI) का नेट प्रॉफिट 74% बढ़कर 13,264 करोड़ रुपए रहा. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में नेट प्रॉफिट 7,626 करोड़ रुपए था. 

आय बढ़ी

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

SBI ने सितंबर 2022 तिमाही में मजबूत आय दर्ज की है. प्रॉफिट और NII दोनों बढ़ा है. वहीं दूसरी तिमाही के दौरान बैंक की एसेट क्वालिटी में सुधार हुआ. देश के सबसे बड़े सरकारी लेंडर्स ने Q2FY23 में कुल 88,733.86 करोड़ रुपए की आय दर्ज की, जो पिछले वर्ष की इसी तिमाही में 77,689.09 करोड़ रुपए से 14% अधिक है.

सितंबर 2022 तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 13 फीसदी बढ़कर 35,183 करोड़ रुपए रही, जो पिछले साल सामान तिमाही में 31,183 करोड़ रुपए रही थी.

ये भी पढ़ें- इस बैंक में है सैलरी अकाउंट तो मिलेगा 1.20 करोड़ रुपए का मुफ्त फायदा, बच्चों की पढ़ाई के लिए देगा 24 लाख

एसेट क्लाविटी में सुधार

Q2FY23 में एसेट क्वालिटी में सुधार आया है. तिमाही आधार पर नेट NPA 1% से घटकर 0.8% तो ग्रॉस NPA 3.91% से घटकर 3.52% (QoQ) रहा. तिमाही आधार पर प्रोविजन 31% घटकर 3040 करोड़ रुपए रहा. 

सालाना आधार पर नेट इंटरेस्ट मार्जिन (NIM) 3.50% चढ़कर 3.55% रहा. ग्रॉस लोन 19.93% बढ़कर 30.4 लाख करोड़ रुपए रहा.

ये भी पढ़ें- Business Idea: 4.8 लाख रुपए में शुरू करें मेडिकेटेड घी बनाने का काम, हर महीने कमाएं मोटा मुनाफा

डिपॉजिट में उछाल

सालाना आधार पर एसबीआई बैंक का डिपॉजिट 10 फीसदी बढ़कर 41.9 लाख करोड़ रुपए रहा, जबकि रिटेल पर्सनल लोन 18.8 फीसदी बढ़कर 10.7 लाख करोड़ रुपए रहा.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें