स्टेट बैंक ऑफ इंडिया की ज्वाइंट वेंचर SBI Life ने बाजार बंद होने के बाद एक्सचेंज को भेजी सूचना में मैनेजमेंट में हुए बदलाव की जानकारी दी है. कंपनी के वर्तमान MD & CEO महेश कुमार शर्मा को  स्टेट बैंक ऑफ इंडिया का डिप्टी मैनेजिंग डायरेक्टर नियुक्त कर दिया गया है. 30 सितंबर को वे अपनी वर्तमान जम्मेदारी से मुक्त होंगे. बोर्ड ऑफ डायरेक्टर की बैठक में अमित झिंगरन को एमडी एंड सीईओ नियुक्त किया गया है.

अमित झिंगरन 30 सालों से SBI के साथ जुड़े हैं

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

अमित झिंगरन 1 अक्टूबर 2023 से SBI Life के नए मैनेजिंग डायरेक्टर एंड सीईओ की जिम्मेदारी संभालेंगे. अमित झिंगरन ने अगस्त 1991 में स्टेट बैंक ऑफ इंडिया में प्रोबेशनरी ऑफिसर के तौर पर नौकरी की शुरुआत की थी. 30 सालों के करियर में उन्होंने स्टेट बैंक के अलग-अलग वर्टिकल, इंटरनेशनल बैंकिंग, रीटेल बैंकिंग, ब्रांच मैनेजमेंट में काम किया.

1290 रुपए पर बंद हुआ शेयर

महेश कुमार शर्मा  ने SBI Life के मैनेजिंग डायरेक्टर एंड CEO पद से इस्तीफा दे दिया है. 30 सितंबर के बाद यह प्रभावी होगा. SBI Life का शेयर गुरुवार को 0.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1290 रुपए पर बंद हुआ. 52 हफ्तों का हाई 1393 रुपए और लो 1054 रुपए है. बीते तीन महीने से इस स्टॉक में किसी तरह की हलचल नहीं है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें