ऑटो एंशिलियरी कंपनी संवर्धन मदरसन ने Q4 के लिए रिजल्ट जारी किया है. चौथी तिमाही में कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. जी बिजनेस का अनुमान 670 करोड़ के मुनाफे का था और यह 1372 करोड़ रुपए रहा. सालाना आधार पर यह 110% उछाल के साथ 654 करोड़ से बढ़कर 1372 करोड़ पर पहुंचा. रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% उछाल के साथ 27058 करोड़ रुपए रहा. दमदार नतीजों से शेयर चमक उठा है और यह चार फीसदी तेजी के साथ 148 रुपए का नया 52 वीक्स हाई बनाया है. निवेशकों को डिविडेंड का भी तोहफा दिया गया है.

Samvardhana Motherson Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q4 में कंसोलिडेटेड आधार पर Samvardhana Motherson का रेवेन्यू सालाना आधार पर 20% उछाल के साथ 27058 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट 45% उछाल के साथ 2999  करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिपोर टैक्स 51% उछाल के साथ 1480 करोड़ रुपए रहा. PAT यानी नेट प्रॉफिट 110% उछाल के साथ 1372 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 9.2% से बढ़कर 10.8% पर पहुंच गया. Q4 में कंपनी का डेफर्ड टैक्स क्रेडिट18 करोड़ रुपए से बढ़कर 264 करोड़ रुपए रहा. 

FY24 में ओवरऑल कैसा रहा कंपनी का प्रदर्शन

FY24 में कंपनी के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले कंसोलिडेटेड रेवेन्यू 25% उछाल के साथ 98692 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेटिंग प्रॉपिट 46% उछाल के साथ 9325 करोड़ रुपए रहा. प्रॉफिट बिफोर टैक्स 51% उछाल के साथ 3852 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 82% उछाल के साथ 2716 करोड़ रुपए रहा.

Samvardhana Motherson की कर्ज की स्थिति क्या है?

कर्ज की स्थिति की बात करें तो ग्रॉस डेट तिमाही आधार पर 19186 करोड़ से घटकर 17351 करोड़ रुपए पर आ गया. नेट डेट 12550 करोड़ रुपए से घटकर 10372 करोड़ रुपए पर आ गया. FY24 के लिए रिटर्न ऑन कैपिटल एंप्लॉयड यानी ROCE 17% रहा.

Samvardhana Motherson Dividends

Samvardhana Motherson के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 80% यानी प्रति शेयर 80 पैसे के डिविडेंड का ऐलान किया है. AGM में इस डिविडेंड पर आखिरी फैसला लिया जाएगा. फिलहाल डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं है. AGM की तारीख भी फिक्स नहीं है.