धड़धड़ाकर गिर गया Railway PSU Stock, खराब रहे तिमाही नतीजे; मुनाफा 35% गिरा
RVNL Share Price: RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में गुरुवार (8 अगस्त) को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. वित्तवर्ष-25 की पहली तिमाही के लिए रेलवे कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जोकि बहुत ही खराब रहे हैं.
RVNL Share Price: रेलवे सेक्टर के स्टॉक RVNL (Rail Vikas Nigam Ltd) के शेयरों में गुरुवार (8 अगस्त) को जबरदस्त गिरावट दर्ज की गई है. वित्तवर्ष-25 की पहली तिमाही के लिए रेलवे कंपनी ने अपने नतीजे पेश किए हैं, जोकि बहुत ही खराब रहे हैं. कंपनी के निराशाजनक नतीजों के बाद स्टॉक में तेज गिरावट आई और ये 3.29% से ज्यादा गिर गया. चार्ट पर एक झटके का साथ शेयर में गिरावट दर्ज हो रही थी. सुबह शेयर 565 रुपये पर खुला था, लेकिन नतीजों के बाद ये 534 रुपये के दिन के निचले स्तर पर आ गया.
क्यों निराशाजनक रहे RVNL के नतीजे
कंपनी का कंसो मुनाफा घटकर 224 करोड़ पर आ गया है, जोकि पिछले साल की इस तिमाही में 343 करोड़ था. कंपनी की कंसॉलिडेटेड आय भी घटी है. इस तिमाही में रेवेन्यू 4,047 करोड़ पर रहा है, जोकि पिछले वित्तवर्ष की इस तिमाही में 5,572 करोड़ पर था. कंपनी का मुनाफा 35% गिरा. मार्जिन भी गिरा है. सवा छ पर्सेंट की मार्जिन साढ़े 4 पर्सेंट पर आ गई है.
RVNL के नतीजे निराशाजनक इसलिए भी है क्योंकि इंफ्रास्ट्रक्चर स्पेस से जुड़ी कंपनियों के ऑर्डर बुक में लगातार मजबूती दिखी है. कंपनी के लिए नतीजे भी अच्छे रहने के अनुमान थे. आज स्टॉक में 2% तक की तेजी भी आई थी, लेकिन नतीजों के बाद स्टॉक में दिन का गेन खत्म हो गया.
RVNL Share का कैसा रहा है प्रदर्शन?
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
RVNL इस साल दमदार रैली दिखाने वाले शेयरों में एक रहा है. जबरदस्त ऑर्डर बुक के दम पर रेलवे स्टॉक ने इस साल (YTD) अबतक 195% से ज्यादा का रिटर्न दिया है. पिछले 6 महीनों में ये 90% चढ़ा है. वहीं, पिछले 1 साल में इसने 332% का तगड़ा रिटर्न दिया है. हालांकि, पिछले 1 महीने से इस स्टॉक में जरूर करेक्शन आया है. जुलाई से ही स्टॉक में सुस्ती बनी हुई है. 1 महीने में ये 5 फीसदी से ज्यादा गिरा है. वहीं पिछले 5 दिनों में इसने साढ़े 9 फीसदी की गिरावट देखी है.
02:55 PM IST