ऑर्डर मिलते ही रॉकेट हुआ ये स्टॉक, लगा 5% का अपर सर्किट, 3 साल में 7460% का दमदार रिटर्न
RMC Switchgears Order Details: कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसे महाराष्ट्र में 5000 सोलर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. कंपनी के शेयर ने 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है.
RMC Switchgears Order Details: इलेक्ट्रिकल इक्विपमेंट बनाने वाली कंपनी आरएमसी स्विचगियर्स (RMC Switchgears) के शेयर में मंगलवार (17 दिंसबर) को अपर सर्किट लगा. BSE पर कंपनी के शेयर 5% अपर सर्किट के साथ 1159.65 रुपये के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए. शेयर में अपर सर्किट ऑर्डर मिलने की खबर के बाद लगा. कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि RMC Switchgears को महाराष्ट्र में 5000 सोलर सप्लाई का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. बता दें कि कंपनी के शेयर (RMC Switchgears Share Price) ने 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है.
RMC Switchgears Order: ₹90 करोड़ का मिला ऑर्डर
एक्सचेंज फाइलिंग में RMC Switchgears ने कहा कि कंपनी को उसे महाराष्ट्र में 5,000 सोलर पंपों (Solar Pump) की आपूर्ति, स्थापना और कमीशनिंग के लिए एक प्रतिष्ठित सिस्टम इंटीग्रेटर से LOA मिला है. ₹90 करोड़ के इस ऑर्डर में 3 HP, 5 HP और 7 HP सोलर पंप सिस्टम शामिल हैं और इसे वित्त वर्ष 25-26 में पूरा करने की योजना है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को एक हफ्ते में मिला दूसरा बड़ा ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर, इस साल अब तक 158% दे चुका है रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
बता दें कि कंपनी ने हाल ही में राजस्थान के जयपुर में 100 करोड़ रुपये के निवेश से सोलर मॉड्यूल मैन्युफैक्चरिंग प्लांट स्थापित करने की घोषणा की है. कंपनी ने 1,00,000 लाख से ज्यादा सोलर पंप स्थापित किए हैं.
RMC Switchgears Share: 3 साल में 7460% रिटर्न
आरएमसी स्विचगियर्स शेयर का 52 वीक हाई 1,159.65 रुपये है, जो इसने 17 दिसंबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 379.05 रुपये है. कंपनी का मार्केट कैप 1,195.40 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो एक हफ्ते में यह 10% और 2 हफ्ते में 47% से ज्यादा बढ़ा है. जबकि 1 महीने में शेयर 47%, 3 महीने में 21% चढ़ा है. बीते 6 महीने में शेयर ने 100% का दमदार रिटर्न दिया है. इस साल शेयर में अब तक 96% तक चढ़ चुका है. पिछले एक साल में शेयर में 94% का उछाल आया है. वहीं, पिछले 2 साल में शेयर ने 541% और 3 साल में 7460% का शानदार रिटर्न दिया है.
ये भी पढ़ें- मोतीलाल ओसवाल ने एक हफ्ते के लिए चुने 3 Stocks; खरीदें
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
01:22 PM IST