RIL result: मुनाफा 10% बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये हुआ, मिलेगा प्रति शेयर 6.5 रुपये का लाभांश
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने शानदार प्रदर्शन किया और उसके मुनाफे में 64.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई.
रिलायंस के बोर्ड ने प्रति शेयर 6.5 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है (फोटो- पीटीआई).
रिलायंस के बोर्ड ने प्रति शेयर 6.5 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है (फोटो- पीटीआई).
बीचे वित्त वर्ष की आखिरी तिमाही में पेट्रोकेमिकल और टेलीकॉम क्षेत्र की प्रमुख कंपनी रिलायंस इंडस्ट्रीज का शुद्ध लाभ करीब 10% बढ़कर 10,362 करोड़ रुपये हो गया है. एक साल पहले की समान तिमाही में कंपनी ने 9,438 करोड़ रुपये का मुनाफ दर्ज किया था.
इस दौरान रिलायंस इंडस्ट्रीज की टेलीकॉम इकाई रिलायंस जियो ने शानदार प्रदर्शन किया और उसके मुनाफे में 64.70 प्रतिशत की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान जियो का कुल मुनाफा 840 करोड़ रुपये रहा. रिलायंस के बोर्ड ने वित्त वर्ष 2019 के लिए प्रति शेयर 6.5 रुपये का लाभांश देने की सिफारिश की है.
जी बिजनेस LIVE TV देखें
TRENDING NOW
समीक्षाधीन अवधि में रिलायंस इंडस्ट्रीज की कुल आय 17.88 प्रतिशत बढ़कर 1.42 लाख करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले की समान अवधि में ये राशि 1.20 लाख करोड़ रुपये थी. वित्त वर्ष 2018-19 के दौरान रिलायंस का शुद्ध लाभ 39588 करोड़ रुपये रहा, जो बीते साल के मुकाबले 9.73 प्रतिशत अधिक है.
06:53 PM IST