Refex Renewables Share Price: रिन्युएबल एनर्जी और ग्रीन एनर्जी कंपनी Refex Renewables & Infrastructure को एक बड़ा कॉन्ट्रैक्ट मिला है. शेयर बाजार को जानकारी में कंपनी ने कहा कि उसे एक महारत्न कंपनी (Maharatna Company) से 100 MW सोलर प्रोजेक्ट मिला है. इस ऑर्डर की वैल्यू 480 करोड़ रुपये है. शुक्रवार (18 अक्टूबर) को कंपनी का शेयर 2 फीसदी की बढ़त के साथ 805.80 रुपये पर बंद हुआ है.

Refex Renewables Order: ₹480 करोड़ का ऑर्डर

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

स्टॉक एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, कंपनी की पूर्ण स्वामित्व वाली सब्सिडियरी कंपनी रेफेक्स ग्रीन पावर लिमिटेड को महारत्न कंपनी ( Maharatna company) NTPC से 100-मेगावाट सोलर प्रोजेक्ट लगाने का कॉन्ट्रैक्ट मिला है. प्रोजेक्ट की पूरी क्षमता के कमीशन के लिए शेड्यूल्ड कमीशन डेट (SCD) PPA की एफेक्टिव डेट से 24 महीने की होगी. RGPL या इसकी किसी भी सब्सिडियरी कंपनी (SPV) के माध्यम से PPA को NTPC के साथ 90 दिनों के भीतर LOA पर हस्ताक्षर करेगा. यह ऑर्डर 480 करोड़ रुपये का है.

ये भी पढ़ें- दिवाली तक मिलेगा बंपर रिटर्न, खरीद लें ये 5 Stock

Refex Renewables Share: सालभर में 115% रिटर्न

Refex Renewables के स्टॉक ने निवेशकों को मल्टीबैगर रिटर्न दिया है. पिछले एक साल में शेयर ने 115 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया. बीते 3 महीने में शेयर 72 फीसदी, 6 महीने में 65 फीसदी से ज्यादा चढ़ चुका है. इस साल शेयर में अब तक 100 फीसदी का उछाल आया है. पिछले 2 साल में शेयर का रिटर्न 61 फीसदी, 3 साल में 1287 फीसदी और बीते 5 साल में 13,745 फीसदी रहा.

ये भी पढ़ें- वीकेंड में IT कंपनी का आया रिजल्ट, Q2 मुनाफा 45.4% बढ़ा,  300% डिविडेंड का ऐलान, जानिए रिकॉर्ड डेट

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)