REC share price: रूरल इलेक्ट्रिफिकेशन कॉरपोरेशन (REC) लिमिटेड रिन्युएबल एनर्जी कंपनी ग्रीनको (Greenko) को 1,440 मेगावाट स्टैंडअलोन पंप स्टोरेज परियोजना स्थापित करने के लिए 6,075 करोड़ रुपये का लोन दिया है. देश की प्रमुख नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनी (NBFC)-इन्फ्रास्ट्रक्चर फाइनेंस कंपनी (IFC) भी ग्रीनको के साथ एडवांस चरण की चर्चा में सम्मिलित है और कई स्वच्छ ऊर्जा परियोजनाओं के लिए वित्तीय सहायता देने के लिए तैयार हैं. REC Ltd के शेयर ने 6 महीने में निवेशकों का पैसा डबल किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

केंद्रीय विद्युत प्राधिकरण की राष्ट्रीय विद्युत योजना का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2022 और वित्त वर्ष 2032 के बीच समग्र नवीकरणीय स्थापित क्षमता में लगभग 4 गुना (सौर ऊर्जा के अंतर्गत लगभग 7 गुना, पंप स्टोरेज प्रोजेक्ट के तहत लगभग 5.5 गुना, पवन ऊर्जा के तहत लगभग 3 गुना) बढ़ोतरी होगी. 

ये भी पढ़ें- बकरी पालन पर मिलेगी 60% सब्सिडी, फायदा उठाकर करें तगड़ी कमाई

एक महारत्न कंपनी, REC Ltd ने देश के सीओपी-26 दायित्वों और हाल के G20 उपक्रमों के साथ अपने प्रयासों को सुसंगत बनाते हुए, भारत के ऊर्जा परिवर्तन को आगे बढ़ाने में खुद को अग्रणी के रूप में स्थापित किया है. आरईसी एक दृढ़ दृष्टिकोण और अटल समर्पण के साथ मजबूती से वित्तीय वर्ष 2030 तक कुल 3 लाख करोड़ रुपये का ग्रीन फाइनेंस लोन पोर्टफोलियो पाने की राह पर अग्रसर है.

कंपनी का बिजनेस

REC लिमिटेड एक एनबीएफसी है जो पूरे भारत में पावर सेक्टर के फाइनेंसिंग और डेवलपमेंट पर फोकस करती है. वर्ष 1969 में स्थापित आरईसी लिमिटेड ने अपने परिचालन के क्षेत्र में 54 वर्ष से अधिक का समय पूरा कर लिया है. हाल ही में, आरईसी ने हवाई अड्डों, मेट्रो रेल, रेलवे, बंदरगाहों, पुलों आदि जैसे क्षेत्रों को सम्मिलित करने के लिए नॉन-पावर इंफ्रास्ट्रक्चर और लॉजिस्टिक्स सेक्टर में डाइवर्सिफाइ किया है.

6 महीने में 110% से ज्यादा रिटर्न

REC लिमिटेड के शेयर ने निवेशकों को बंपर मुनाफा दिया है. 6 महीने में आरईसी लिमिटेड के शेयर (REC Share Price) ने 112 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है. इस साल स्टॉक का रिटर्न 105 फीसदी रहा है. वहीं, एक साल में शेयर में 140 फीसदी तक उछाल आया है.