1 साल में पैसा डबल! Q1 में रियल्टी कंपनी की सेल्स बुकिंग 20% बढ़ी, FY25 में शुरू करेगी 17 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स
Macrotech Developers Q1 Updates: बिक्री बुकिंग में यह बढ़ोतरी हाउसिंग सेगमेंट में जारी मजबूत मांग के कारण आई है. लोढ़ा (Lodha) ब्रांड के तहत प्रॉपर्टीज कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग पिछले साल 3,350 करोड़ रुपये रही थी.
Macrotech Developers Q1 Updates: रियल एस्टेट कंपनी मैक्रोटेक डेवलपर्स की चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही के लिए बिक्री बुकिंग 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 4,030 करोड़ रुपये हो गई है. बिक्री बुकिंग में यह बढ़ोतरी हाउसिंग सेगमेंट में जारी मजबूत मांग के कारण आई है. लोढ़ा (Lodha) ब्रांड के तहत प्रॉपर्टीज कारोबार करने वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स की बिक्री बुकिंग पिछले साल 3,350 करोड़ रुपये रही थी.
शेयर बाजार को दी गई जानकारी के अनुसार, ग्राहकों से कलेक्शनचालू वित्त वर्ष (2024-25) की अप्रैल-जून तिमाही में 12 फीसदी बढ़कर 2,690 करोड़ रुपये हो गया, जो पिछले वर्ष की इसी अवधि में 2,400 करोड़ रुपये था. कंपनी की बिक्री बुकिंग (प्री-सेल्स) 2023-24 के दौरान 20 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ रिकॉर्ड 14,520 करोड़ रुपये रही, जबकि वित्त वर्ष 2022-23 में यह 12,060 करोड़ रुपये थी. मैक्रोटेक डेवलपर्स ने चालू वित्त वर्ष में बिक्री बुकिंग में 21 फीसदी ग्रोथ का अनुमान जताया है.
ये भी पढ़ें- Dividend Stock: कंपनी का मुनाफा 5.62% बढ़ा, निवेशकों को दिया डिविडेंड का तोहफा, जानिए कब आएगा खाते में?
FY25 में करेगी 17 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
मुंबई महानगर क्षेत्र (MMR) और पुणे में महत्वपूर्ण उपस्थिति वाली मैक्रोटेक डेवलपर्स ने हाल ही में बेंगलुरु में प्रवेश किया है. कंपनी चालू वित्त वर्ष में 17 हाउसिंग प्रोजेक्ट्स शुरू करेगी, जिनसे उसने 12,000 करोड़ रुपये का बिक्री लक्ष्य रखा है.
कंपनी 2024-25 के दौरान तीनों शहरों में 10 प्रोजेक्ट्स और मौजूदा हाउसिंग प्रोजेक्ट्स में 7 नए चरण शुरू करेगी. लॉन्च किए जाने वाले कुल क्षेत्रफल का अनुमान 10.1 मिलियन वर्ग फीट है, जिसका ग्रॉस डेवलपमेंट वैल्यू (GDV) 12,100 करोड़ रुपये है.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में तगड़ी कमाई कराएगा ये नवरत्न Power PSU, ब्रोकरेज ने दी BUY की रेटिंग, 2 साल में 240% उछला
Macrotech Developers Share History
रियल्टी स्टॉक्स की परफॉर्मेंस देखें तो बीते 3 महीने शेयर 16 फीसदी, 6 महीने में 15 फीसदी और साल 2024 में अब तक 32 फीसदी से ज्यादा बढ़ा है. पिछले एक साल में शेयर ने शेयरधारकों को 100 फीसदी और 2 वर्ष में 155 फीसदी से ज्यादा रिटर्न दिया है.
04:55 PM IST