QIP से पांच हजार करोड़ रुपए जुटाएगी ये रियल एस्टेट कंपनी, होटल बिजनेस को करेगी मॉनेटाइज, सालभर में दिया 246% रिटर्न
Prestige Real Estate Fund Raising: रियल एस्टेट कंपनी प्रेस्टीज ग्रुप ने QIP और होटल प्रॉपर्टी को मॉनेटाइज कर पांच हजार करोड़ रुपए जुटाएगी. जानिए कंपनी ने क्या दी शेयर बाजार को जानकारी.
Prestige Real Estate Fund Raising: रियल एस्टेट फर्म प्रेस्टिज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स लिमिटेड ने संस्थागत निवेशकों को शेयर बेचकर 5,000 करोड़ रुपये तक जुटाने की योजना बनाई है. इसके साथ ही अपने होटल व्यवसाय को भी मॉनेटाइज करने की योजना बनाई है. शुक्रवार को रेगुलेटरी फाइलिंग में कंपनी ने ये जानकारी दी है. कंपनी के बोर्ड ने "क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल प्लेसमेंट (QIP) या दूसरे अनुमत तरीकों के जरिए 5,000 करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि के लिए इक्विटी शेयरों या दूसरी पात्र सिक्युरिटीज के जारी करने के जरिए से धन जुटाने" की मंजूरी दी है.
Prestige Real Estate Fund Raising: होटल सेक्टर के प्रॉपर्टीज के जारी किए जाएंगे शेयर, सब कमेटी का किया गठन
कंपनी के बोर्ड ने कहा, "प्रेस्टीज हॉस्पिटैलिटी वेंचर्स लिमिटेड के जरिए से हॉस्पिटेलिटी सेक्टर की प्रॉपर्टीज के शेयर जारी कर (प्राइमरी या सेकंडरी या दोनों के जरिए) मॉनेटाइजेशन की योजनाओं को भी मंजूरी दी है. इन सभी निर्णयों के लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी. होटल संपत्तियों के मॉनेटाइजेशन के लिए, बोर्ड ने एक सब-कमेटी का गठन किया है, जो इसकी निगरानी करेगी. ये कमेटी सुनिश्चित करेगी कि सभी रेगुलेटरी जरूरतों को पूरा किया जाए. इसके लिए एडवाइजर और अंडर राइटर्स से कॉर्डिनेट किया जाएगी. "
Prestige Real Estate Fund Raising: 2023-24 में 1374.1 करोड़ रुपए हो गया कंपनी का नेट प्रॉफिट
प्रेस्टिज एस्टेट्स देश के प्रमुख रियल एस्टेट डेवलपर्स में से एक है. 2023-24 के दौरान, प्रेस्टिज एस्टेट्स का नेट प्रॉफिट 941.8 करोड़ रुपये से बढ़कर 1,374.1 करोड़ रुपये हो गया था. कुल आय पिछले वित्तीय वर्ष में 8,772 करोड़ रुपये से बढ़कर 9,425.3 करोड़ रुपये हो गई. ऑपरेशनल मोर्चे पर, प्रेस्टिज एस्टेट्स ने पिछले वित्तीय वर्ष के लिए बिक्री बुकिंग में 63 प्रतिशत की सालाना बढ़ोतरी दर्ज की, जो 21,040 करोड़ रुपये के रिकॉर्ड पर पहुंच गई थी.
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान प्रेस्टीज ग्रुप का शेयर BSE पर 1.24 फीसदी की गिरावट के साथ 1990.70 रुपए पर बंद हुआ. NSE पर 0.093 फीसदी के करेक्शन का साथ 1995 रुपए पर बंद हुआ. प्रेस्टीज ग्रुप का 52 वीक हाई 2050.55 रुपए और 52 वीक लो 521.20 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर 78.94 फीसदी का रिटर्न दे चुका है. वहीं, पिछले एक साल में कंपनी के शेयर में 246.59 फीसदी का रिटर्न दिया है. प्रेस्टीज ग्रुप का मार्केट कैप 79.73 हजार करोड़ रुपए है.
03:09 PM IST