इस Real Estate कंपनी पर बड़ा अपडेट, CEO ने दिया इस्तीफा, 1 साल में मिला 210% रिटर्न
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वेंकट ने 10 मई, 2024 को कंपनी के सीईओ पद और बोर्ड की समितियों से अपना इस्तीफा दे दिया है.
Real Estate: रियल्टी कंपनी प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स (Prestige Estates Projects) के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (CEO) वेंकट नारायण ने निजी हितों को आगे बढ़ाने के लिए कंपनी से इस्तीफा दे दिया है. वेंकट ने अगस्त 2017 में प्रेस्टीज एस्टेट्स के सीईओ की जिम्मेदारी संभाली थी.
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि वेंकट ने 10 मई, 2024 को कंपनी के सीईओ पद और बोर्ड की समितियों से अपना इस्तीफा दे दिया है. बोर्ड ने शुक्रवार को हुई बैठक में उनका इस्तीफा स्वीकार कर लिया. वह 10 अगस्त, 2024 तक कंपनी से जुड़े रहेंगे.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को मिला ऑर्डर, स्टॉक पर रखें नजर, 1 साल में दिया 200% का मल्टीबैगर रिटर्न
Prestige Estates Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
प्रेस्टीज एस्टेट्स प्रोजेक्ट्स शेयर का 52 वीक हाई 1,565.35 और लो 472 है. स्टॉक का मार्केट कैप 60,439.92 करोड़ रुपये है. एक हफ्ते में शेयर 4 फसीदी, 2 हफ्ते में 11 फीसदी और एक महीने में 21 फीसदी बढ़ा है. 3 महीने में शेयर का रिटर्न 25 फीसदी, इस साल अब तक 27 फीसदी रहा. पिछले 6 महीने में यह 75 फीसदी और एक साल में 210 फीसदी का तगड़ा रिटर्न दिया है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
03:31 PM IST