RBZ Jewellers Share Price: लिस्टिंग तो हुई सपाट लेकिन बाद में जमकर निवेशकों ने की खरीदारी, जानें ताजा भाव
RBZ Jewellers Share Price: 27 दिसंबर को इस कंपनी के आईपीओ बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी की लिस्टिंग तो सपाट यानी कि 100 रुपए के भाव पर ही हुई लेकिन लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया.
RBZ Jewellers Share Price: आज शेयर बाजार में ज्वेलरी सेगमेंट की कंपनी RBZ Jewellers के शेयर लिस्ट हुए. कंपनी ने 19 दिसंबर से अपना इश्यू जारी किया था, जिसमें निवेशक 21 दिसंबर तक दांव लगा सकते थे. 27 दिसंबर को इस कंपनी के आईपीओ बाजार में लिस्ट हुए. कंपनी की लिस्टिंग तो सपाट यानी कि 100 रुपए के भाव पर ही हुई लेकिन लिस्टिंग के बाद कंपनी के शेयर में निवेशकों ने जमकर पैसा लगाया.
लिस्टिंग के बाद हुई जमकर खरीदारी
लिस्टिंग के बाद इस शेयर में निवेशकों ने जमकर खरीदारी की और शेयर का भाव 100 रुपए के पार चला गया. बता दें कि कंपनी के शेयर की लिस्टिंग 100 रुपए पर हुई थी लेकिन आज के ट्रेडिंग सेशन में क्लोजिंग के दौरान शेयर का भाव 104.99 रुपए पर बंद हुआ. इस शेयर में 5 फीसदी का अपर सर्किट भी लगा है.
आज के ट्रेडिंग सेशन में RB Jewellers के शेयर 100 रुपए के भाव पर लिस्ट हुए. लेकिन बाद में इस शेयर में तेजी दिखी और ये शेयर 104.99 रुपए के भाव पर बंद हुआ. शेयर में 5 फीसदी की तेजी दिखी और अपर सर्किट लगा.
RBZ Jewellers IPO की डीटेल्स
TRENDING NOW
TATA Group के इस स्टॉक से गिरते बाजार में भी होगी तगड़ी कमाई! शॉर्ट टर्म में खरीदारी का नोट करें टारगेट
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
सिगरेट बनाने वाली कंपनी ने किया 1750% डिविडेंड का ऐलान, नोट कर लें रिकॉर्ड डेट, सालभर में 187% दिया रिटर्न
खुलने की तारीख - 19 दिसंबर
बंद होने की तारीख - 21 दिसंबर
अलॉटमेंट की तारीख - 22 दिसंबर
फेस वैल्यू - 10 रुपए प्रति शेयर
प्राइस बैंड - 95-100 रुपए
लॉट साइज - 150 शेयर
RBZ Jewellers IPO में न्यूनतम निवेश
इस कंपनी के आईपीओ में रिटेल इन्वेस्टर्स को कम से कम 1 लॉट खरीदना था तो न्यूनतम निवेश 15000 रुपए था और अधिकतम निवेश की राशि 1.95 लाख रुपए थी. हालांकि जिन निवेशकों को इस कंपनी का आईपीओ अलॉट नहीं हुआ है तो 26 दिसंबर को निवेशकों के लिए रिफंड की प्रोसेस को शुरू कर दिया गया था. कंपनी ने 100 करोड़ रुपए की वैल्यू के शेयर जारी किए. ये 1 करोड़ शेयर का फ्रेश इश्यू है. इस आईपीओ का रनिंग लीड मैनेजर Arihant Capital Markets Ltd है और रजिस्ट्रार Bigshare Services Pvt Ltd है.
05:10 PM IST