RBM Infracon Update: आरबीएम इंफ्राकॉन ने शुक्रवार को गुजरात के दो शहर- जामनगर और कच्छ में 15 मेगावाट की हरित हाइड्रोजन उत्पादन क्षमता बनाने की घोषणा की. इसके लिए 200 करोड़ रुपये निवेश किए जाएंगे. कंपनी ने इलेक्ट्रोलाइजर इकाइयों की आपूर्ति के लिए ग्रीनजो एनर्जी के साथ गठजोड़ की घोषणा भी की. आरबीएम संयंत्र के लिए जरूरी 200 करोड़ रुपये का निवेश करेगी और इससे बनी बिजली को बेचेगी. शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान कंपनी के शेयर में दमदार तेजी देखी गई थी.  

RBM Infracon Update: 18 महीने में चरणों में लागू होगी परियोजना  

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कंपनी की रेगुलेटरी फाइलिंग के अनुसार यह परियोजना जनवरी-मार्च 2025 में शुरू होगी और इसे 18 महीनों में चरणों में लागू किया जाएगा. आरबीएम के प्रबंध निदेशक जे बी मणि ने संवाददाताओं को बताया कि अनुपालन और अनुमतियों में दो महीने का समय लगेगा, जिसके बाद कंपनी वित्त पोषण को अंतिम रूप देगी और फिर काम शुरू करेगा. ग्रीनजो के संस्थापक और प्रबंध निदेशक संदीप अग्रवाल ने दावा किया कि उनकी कंपनी हरित हाइड्रोजन के उत्पादन के लिए जरूरी महत्वपूर्ण इलेक्ट्रोलाइजर बनाने वाली एकमात्र घरेलू इकाई है. 

RBM Infracon Update: 1200 करोड़ रुपए कंपनी की ऑर्डर बुक

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक इस प्रोजेक्ट को चरणों में लागू किया जाएगा, और हर चरण को 5 MW रेटिंग दी गई है. कंपनी ने कहा कि गुजरात के साणंद में स्थित इस ईकाई की क्षमता 250 मेगावाट प्रति वर्ष तक है. उन्होंने कहा कि कंपनी के पास 1,200 करोड़ रुपये का ऑर्डर बुक है और इस साल दिसंबर से आपूर्ति शुरू हो जाएगी. गौरतलब है कि कंपनी फिलहाल इंजीनियरिंग खरीद और निर्माण कार्यों में शामिल है.  

शुक्रवार को कारोबारी सत्र के दौरान Rbm Infracon Limited का शेयर पांच फीसदी या 49 अंक चढकर 1,029.80 रुपए पर बंद हुआ है. कंपनी का 52 वीक हाई 1,029.80 रुपए और 52 वीक लो 161.25 रुपए है. पिछले छह महीने में कंपनी के शेयर ने 71.63% और पिछले एक साल में 570.44% रिटर्न दिया है. कस्ट्रक्शन कंपनी का कुल मार्केट कैप 869.25 करोड़ रुपए है.