Railway PSU को रेलवे से मिला बड़ा का ऑर्डर, 1 साल में दिया 165% रिटर्न, रखें नजर
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है.
Railway PSU Stock: मल्टीबैगर रेलवे कंस्ट्रक्शन कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) को एक बड़ा ऑर्डर हासिल हुआ है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू को तिरुवनंतपुरम सेंट्रल रेलवे स्टेशन के रिडेवलपमेंट के लिए दक्षिणी रेलवे (Southern Railway) से लेटर ऑफ एक्सेप्टेंस (LoA) मिला है. यह प्रोजेक्ट इंजीनियरिंग, प्रोक्योरमेंट एंड कंस्ट्रक्शन (EPC) मोड पर है. मंगलवार (30 अप्रैल) शेयर गिरावट के साथ 286.60 के स्तर पर है.
RVNL Order Details
स्टॉक एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, प्रोजेक्ट की लागत ₹439.95 करोड़ है. जॉइंट वेंचर में RVNL की 49 फीसदी हिस्सेदारी है, जबकि पार्टनर केरल रेल विकास निगम लिमिटेड (KRDCL) की 51 फीसदी हिस्सेदारी होगी. ऑर्डर को 42 महीनों में एग्जीक्यूट किया जाना है.
ये भी पढ़ें- Railway PSU को इस देश से मिला बड़ा ऑर्डर, Stock पर रखें नजर, 1 साल में 80% तक रिटर्न
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
बता दें कि पिछले हफ्ते मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक RVNL को बड़ा ऑर्डर मिला था. यह दक्षिण रेलवे के सलेम डिविजन के तहत जोलरपेट्टई और इरोड जंक्शन के बीच ऑटोमैटिक ब्लॉक सिगनलिंग को लेकर है. इस प्रोजेक्ट को 900 दिनों के भीतर पूरा करना है. इससे पहले 19 अप्रैल को कंपन को सदर्न रेलवे से 440 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले 12 अप्रैल को 95 करोड़ का ऑर्डर और 8 अप्रैल को सेंट्रल रेलवे से 47 करोड़ का ऑर्डर मिला था.
RVNL Share Price Performance
Railway PSU Stock का 52 वीक हाई 345.60 और लो 110.50 है. एक हफ्ते में इस स्टॉक में 4 फीसदी, एक महीने में 14 फीसदी, इस साल अब तक 58 फीसदी, छह महीने में 84 फीसदी और 1 साल में 168 फीसदी का रिटर्न दिया है. 2 साल में शेयर का रिटर्न 752 फीसदी और 3 साल में 958 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- कंस्ट्रक्शन कंपनी को PSU से मिले कई बड़े ऑर्डर, शेयर में तूफानी तेजी, 6 महीने में दिया 100% रिटर्न
15 मई को होगी बोर्ड बैठक
RVNL ने शेयर बाजार को बताया कि कंपनी के बोर्ड की बैठक 15 मई को होगी. इसमें चौथी तिमाही और 31 मार्च, 2024 को समाप्त वर्ष के लिए कंपनी के नतीजों (स्टैंडअलोन और कंसोलिडेटेड) पर विचार और मंजूरी देगी. एनुअल जनरल मीटिंग (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन, बोर्ड वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अंतिम डिविडेंड, यदि कोई हो, पर भी विचार करेगा और सिफारिश करेगा
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
11:30 AM IST