बाजार बंद होने के बाद Railway PSU ने जारी किया रिजल्ट, प्रॉफिट मामूली उछला; 1 साल में 245% रिटर्न
Railway PSU Stock: रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी Railtel ने Q4 रिजल्ट जारी किया है. रेवेन्यू में उछाल आया है, लेकिन मुनाफा लगभग फ्लैट रहा है. अर्निंग पर शेयर में उछाल आया है.
Railway PSU Stock: रेलवे के लिए टेलिकॉम सर्विस देने वाली कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में कंपनी का मुनाफा मामूली उछाल के साथ 77.53 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 75.24 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 62.14 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेशनल रेवेन्यू 832.70 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 697.46 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 668.36 करोड़ रुपए था. 1.6 फीसदी के उछाल के साथ यह शेयर 406 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 245% का रिटर्न दिया है.
Railtel Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेलटेल का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 3% उछाल के साथ 77.5 करोड़ रुपए रहा. रेवेन्यू में 19.4% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 833 करोड़ रुपए रहा. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 19.3% उछाल के साथ 116.5 करोड़ रुपए रहा. मार्जिन 14% पर फ्लैट रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 2.42 रुपए रहा जो एक साल पहले 2.34 रुपए और दिसंबर तिमाही में 1.94 रुपए था.
2 सेगमेंट से कंपनी का आता है रेवेन्यू
रेलटेल का रेवेन्यू 2 बिजनेस सेगमेंट से आता है. 833 करोड़ रुपए के ऑपरेशनल रेवेन्यू में टेलिकॉम सर्विस से 336.5 करोड़ रुपए आया जो एक साल पहले 314.14 करोड़ रुपए था. प्रोजेक्ट वर्क सर्विस से कंपनी का रेवेन्यू 496.25 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 383.32 करोड़ रुपए था.
FY24 में ओवरऑल कंपनी का प्रदर्शन
FY24 में ओवरऑल कंपनी के प्रदर्शन की बात करें तो कंपनी का नेट प्रॉफिट 246.21 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 188.25 करोड़ रुपए था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 364.58 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 314.71 करोड़ रुपए था. रेवेन्यू फ्रॉम ऑपरेशन 2567.82 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 1957.34 करोड़ रुपए था.
Railtel Share Price History
Railtel का शेयर 406 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 28 फरवरी को इस स्टॉक ने 491 रुपए का हाई बनाया था जो इसका ऑल टाइम हाई है. एक हफ्ते में शेयर में 2.5 फीसदी, दो हफ्ते में 11.5 फीसदी, एक महीने में 4 फीसदी का उछाल आया है. इस साल अब तक इसने 15 फीसदी, छह महीने में 75 फीसदी, एक साल में 245 फीसदी और दो साल में 290 फीसदी का उछाल आया है.