बाजार बंद होने के बाद Railway PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, गुरुवार को रखें नजर; 6 महीने में 160% उछला
Railway PSU Stock: बाजार बंद होने के बाद रेलवे की मिनिरत्न कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन को बड़ा ऑर्डर मिला है. गुरुवार को बाजार खुलने पर इस स्टॉक पर नजर रखें. 3 महीने में यह स्टॉक डेढ़ गुना रिटर्न दे चुका है.
Railway PSU Stock: बजट से पहले रेलवे स्टॉक्स काफी एक्शन में हैं. माना जा रहा है कि आने वाले समय में भी रेलवे सेक्टर की कंपनियों को भर-भर कर ऑर्डर्स मिलेंगे, जिसके कारण यहां एक्शन बना रहेगा. बाजार बंद होने के बाद मिनिरत्न रेलवे कंपनी रेलटेल कॉर्पोरेशन ने नया ऑर्डर मिलने की जानकारी दी है. बिकवाली वाले बाजार में भी यह रेलवे स्टॉक 1 फीसदी की तेजी के साथ 363 रुपए (Railtel Share Price) पर बंद हुआ.
Railtel Order Details
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, रेलटेल कॉर्पोरेशन को साउथ सेंट्रल रेलवे से 82.41 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. यह ऑर्डर सिकंदराबाद डिविजन के लिए है. इस ऑर्डर को 8 सितंबर 2025 तक पूरा करना है. बता दें कि 24 जनवरी को रेलटेल कॉर्पोरेशन का Q3 रिजल्ट आएगा.
Railtel को दनादन मिल रहे हैं ऑर्डर
रेलटेल कॉर्पोरेशन को दनादन ऑर्डर मिल रहे हैं. जनवरी महीने की ही बात करें तो 10 जनवरी को कंपनी को 29.54 करोड़ रुपए का ऑर्डर सेंटर फॉर डेवलपमेंट ऑफ टेलीमैटिक्स से मिला था. उससे पहले 9 जनवरी को बिहार एजुकेशन प्रोजेक्ट्स काउंसिल से 39.88 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था. उससे पहले RVNL से 35.08 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला था.
Railtel Share Price History
यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है. 17 जनवरी को यह शेयर 363 रुपए (Railtel Share Price) के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 375 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. क्लोजिंग आधार पर एक हफ्ते में इस स्टॉक में 3.3 फीसदी, एक महीने में 22 फीसदी, तीन महीने में 52 फीसदी, छह महीने में 160 फीसदी और एक साल में 180 फीसदी का उछाल आया है.
क्या करती है Railtel Corporation?
Railtel Corporation रेल मंत्रालय के अंतर्गत कार्यरत रेलटेल एक मिनी रत्न CPSE है,जो देशभर में टेलीकॉम इंफ्रास्ट्रक्चर उपलब्ध कराती है. यह ब्रॉडबैंड और वीपीएन सर्विसेज देती है. इस गठन साल 2000 में इंडियन रेलवे के ट्रेन कंट्रोल ऑपरेशन और सेफ्टी सिस्टम को मॉर्डन करने के साथ-साथ देशभर में ब्रॉडबैंड, टेलीकॉम और मल्टीमीडिया नेटवर्क तैयार करने के लिए किया गया था.
(डिस्क्लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. ये जी बिजनेस के विचार नहीं हैं. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)