मिनीरत्न Railway PSU पर आई बड़ी खबर, मिल सकता है ₹739 करोड़ का ऑर्डर, सालभर में 400% रिटर्न
Railway PSU Stock: एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, आरवीएनएल, HPSEBL से 739 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है.
Railway PSU Stock: सरकारी कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड (RVNL) ने बड़ा अपडेट दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, रेलवे पीएसयू RVNL, HPSEBL से 739 करोड़ रुपये के ऑर्डर के लिए सबसे कम बोली लगाने वाली कंपनी बनी है. कंपनी के ये जानकारी बाजार बंद होने के बाद दी है. बता दें कि यह एक मल्टीबैगर रेलवे स्टॉक है. शेयर ने सिर्फ 3 महीने में निवेशकों को 110 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है.
RVNL Order Details
स्टॉक एक्सचेंज BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, HPSEBL से 739,07,41,040 रुपये के ऑर्डर के लिए RVNL सबसे कम बोलीदाता बना है. ऑर्डर के तहत हिमाचल प्रदेश के सेंट्रल जोन में रिवैम्प्ड रिफॉर्म्स-आधारित और रिजल्ट लिंक्ड, डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम के तहत डिस्ट्रीब्यूशन इंफ्रास्क्टर का विकास करना है. इस काम को 24 महीने में पूरा किया जाना है.
एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि कंपनी की बोर्ड बैठक 8 अगस्त 2024 को होगी. इस बैठक में जून तिमाही के नतीजे जारी करने की मंजूरी दी जाएगी.
RVNL Share: 3 महीने में 110% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
मल्टीबैगर रेलवे पीएसयू स्टॉक सोमवार (29 जुलाई) को 9.76 फीसदी बढ़कर 606.65 के स्तर पर बंद हुआ है. रेलवे स्टॉक एक महीने में 45 फीसदी, 3 महीने में 110 फीसदी और 6 महीने में 102 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है. इस साल शेयर 233 फीसदी उछला है. जबकि पिछले एक साल में शेयर में 400 फीसदी और 2 साल में 1860 फीसदी की तेजी आई है. कंपनी का मार्केट कैप 1,26,487.74 करोड़ रुपये है.
07:52 PM IST