Railway PSU Stock ऑर्डर मिलते हुआ रॉकेट, रिकॉर्ड हाई पर भाव; 1 महीने में ही 50% उछला शेयर
Railway PSU Stock: यह शेयर बीते एक साल में निवेशकों के पैसे तीन गुना से ज्यादा कर चुका है. 1 महीने में ही स्टॉक 50 फीसदी से ज्यादा उछल गया. रेलटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 162.73 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.
Railway PSU Stock: बड़े ऑर्डर के दम पर Mini Ratna Railway PSU Stock रेलटेल कॉरपोरेशन (Railtel Corporation) में गुरुवार (25 जनवरी) को 14 फीसदी से ज्यादा की जबरदस्त तेजी आई. शेयर ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया. यह बीते एक साल में निवेशकों के पैसे तीन गुना से ज्यादा कर चुका है. 1 महीने में ही स्टॉक 50 फीसदी से ज्यादा उछल गया. रेलटेल ने स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसे नवोदय विद्यालय समिति की ओर से 162.73 करोड़ रुपये का बड़ा ऑर्डर मिला है.
मिनीरत्न Railway PSU कंपनी रेलटेल (Railtel Corporation of India Ltd) ने शेयर बाजार को बताया कि नवोदय विद्यालय समिति से PM SHRI योजना के अंतर्गत इंटीग्रेटेड इंफ्रास्ट्रक्चर लागू करने और आईटी सॉल्यूशंस की सप्लाई के लिए वर्क ऑर्डर मिला है. ऑर्डर की कुल वैल्यू 162.73 करोड़ रुपये (GST समेत) है. कंपनी को यह ऑर्डर को एग्रीमेंट साइन होने के बाद 180 दिन के भीतर पूरा करना है.
Railtel Share Price History: 1 साल में 250% रिटर्न
रेलटेल के स्टॉक में बीते एक साल में निवेशकों को बंपर रिटर्न मिला है. इस मिनीरत्न पीएसयू स्टॉक ने 250 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है. बीते 6 महीने में शेयर 170 फीसदी से ज्यादा उछल चुका है. 24 जनवरी 2024 को शेयर का भाव 397.40 पर बंद हुआ था. स्टॉक ने 25 जनवरी 2025 को 456.95 रुपये पर 52 वीक हाई बनाया था. यह शेयर का ऑल टाइम हाई भी है.
TRENDING NOW
बाजार बंद होते ही Tata ग्रुप की इस कंपनी ने पेश किए दमदार नतीजे, 265% बढ़ा मुनाफा, कल शेयर में दिखेगा एक्शन
SBI ATM Card पर लगते हैं कई तरह के चार्ज, Free का समझकर लोग नहीं देते ध्यान, अकाउंट से कटते रहते हैं पैसे!
Retirement Planning: रट लीजिए ये जादुई फॉर्मूला, जवानी से भी मस्त कटेगा बुढ़ापा, हर महीने खाते में आएंगे ₹2.5 लाख
बैंकों में कबाड़ की शक्ल में गिरे पड़े थे '₹4.5 करोड़', खास कैंपेन चलाकर बटोरे, देखने वाले हो रहे हैरान
बता दें, रेलटेल कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया लिमिटेड एक भारतीय सार्वजनिक क्षेत्र का उद्यम है जो ब्रॉडबैंड और VPN सर्विसेज उपलब्ध कराती है. रेलटेल का गठन सितंबर 2000 में एक देशभर में ब्रॉडबैंड, दूरसंचार और मल्टीमीडिया नेटवर्क बनाने और भारतीय रेलवे के ट्रेन कंट्रोल ऑपरशेन और सेफ्टी सिस्टम को आधुनिक बनाने के मकसद से किया गया था. रेलटेल रेलवे मंत्रालय के अंतर्गत काम करती है.
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)
02:39 PM IST