सिविल कंस्ट्रक्शन की कंपनी IRB Infra ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर कंपनी का मुनाफा 45 फीसदी उछाल के साथ 189 करोड़ रुपए रहा. टोटल इनकम 47 फीसदी उछाल के साथ 2504 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 59% उछाल के साथ 1333 करोड़ रुपए रहा. यह शेयर 66 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. एक साल में इस स्टॉक ने 135 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.

IRB Infra Dividend Details

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, कंपनी का कैश प्रॉफिट 54 फीसदी उछाल के साथ 599 करोड़ रुपए रहा.  कंपनी ने 1 रुपए के फेस वैल्यु पर 10 फीसदी यानी प्रति शेयर 10 पैसे के डिविडेंड का भी ऐलान किया है. इसके लिए रिकॉर्ड डेट 15 मई तय किया गया है. FY24 में कंपनी की तरफ से यह तीसरा डिविडेंड जारी किया गया है.

FY24 में ओवरऑल प्रदर्शन

FY24 में कंपनी के ओवरऑल प्रॉफिट 37% उछाल के साथ 606 करोड़ रुपए रहा. इनकम 22 फीसदी उछाल के साथ 8202 करोड़ रुपए रही. EBITDA यानी ऑपरेशनल प्रॉफिट 17 फीसदी उछाल के साथ 4125 करोड़ रुपए रहा.

IRB Infra Share Price History

IRB Infra का शेयर 66 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक्स हाई 73 रुपए का है जो इसका ऑल टाइम हाई है. एक हफ्ते में शेयर में करीब 3 फीसदी, दो हफ्ते में 3.5 फीसदी, एक महीने में करीब 2 फीसदी, तीन महीने में सवा चार फीसदी की गिरावट आई है. इस साल अब तक 57 फीसदी, छह महीने में करीब 90 फीसदी और एक साल में 135 फीसदी और दो साल में 200 फीसदी का रिटर्न दिया है.