Q4 में दमदार रिजल्ट के बाद रॉकेट हुआ यह Auto Stock, 1 महीने में 20% उछला भाव
Q4 Results: कमर्शियल व्हीकल बनाने वाली दिग्गज कंपनी Ashok Leyland का चौथी तिमाही में प्रॉफिट 20 फीसदी उछाल के साथ 900 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 14.1% का रिकॉर्ड EBITDA मार्जिन रिपोर्ट की है.
Q4 Results: कमर्शियल व्हीकल की दिग्गज कंपनी अशोक लीलैंड ने चौथी तिमाही में शानदार नतीजे पेश किए हैं. 20 फीसदी उछाल के साथ नेट प्रॉफिट 900 करोड़ रुपए का रहा. EBITDA 25% उछाल के साथ 1592 करोड़ रुपए और एबिटा मार्जिन 14.1% का रिकॉर्ड हाई रहा. यह शेयर रिजल्ट के बाद 219 रुपए (Ashok Leyland Share Price) के ऑल टाइम हाई पर पहुंच गया.
Ashok Leyland Q4 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, हिंदुजा ग्रुप की फ्लैगशिप कंपनी Ashok Leyland ने चौथी तिमाही में रिकॉर्ड एबिटा मार्जिन 14.1% रिपोर्ट की जो एक साल पहले 11% था. चौथी तिमाही में ऑपरेटिंग प्रॉपिट यानी EBITDA 1592 करोड़ रुपए रहा और सालाना आधार पर 24.8% का ग्रोथ दर्ज किया गया. रेवेन्यू 3.1% की गिरावट के साथ 11267 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 19.8% उछाल के साथ 900.4 करोड़ रुपए रहा. कंपनी ने 1658 करोड़ रुपए का कैश जेनरेट किया.
FY24 में ओवरऑल कैसा रहा प्रदर्शन
FY24 में अशोक लेलैंड के ओवरऑल प्रदर्शन की बात करें तो FY23 के मुकाबले 6% उछाल के साथ रेवेन्यू 38367 करोड़ रुपए रहा. ऑपरेटिंग PBT 92% उछाल के साथ 3886 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 90% उछाल के सथ 2618 करोड़ रुपए रहा. EBITDA मार्जिन 12% रहा जो FY23 में केवल 8.1% था. कंपनी पर नेट डेट केवल 89 करोड़ रुपए का है.