बाजार बंद होने के बाद बेवरेजेज अल्कोहल कंपनी के आए नतीजे, Q3 में ₹350 करोड़ का मुनाफा
Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में अल्कोहल कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63 फीसदी बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा.
(File Image)
(File Image)
Q3 Results: बाजार बंद होने के बाद भारत की लीडिंग बेवरेजेज अल्कोहल कंपनी यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spririts) के नतीजे जारी हो गए हैं. चालू वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में United Spirits का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 63 फीसदी बढ़कर 350 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में मुनाफा 214.2 करोड़ रुपये रहा था. तीसरी तिमाही में अल्कोहल कंपनी का कंसोलिडेटेड ऑपरेशनल रेवेन्यू 5.3 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 6,962 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही यह 6,609.8 करोड़ रुपये रहा था.
United Spririts: कैसे रहे नतीजे?
दिसंबर तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स का EBITDA 487 करोड़ रुपये रहा. सालाना आधार पर इसमें 30.8 फीसदी बढ़ोतरी हुई. सालाना आधार पर कंसोलिडेटेड नेट सेल्स 8 फीसदी बढ़कर 3,002 करोड़ रुपये होगा. Q3FY24 में पॉपुलर कैटेगरी की बिक्री 12.6% गिरकर 305 करोड़ रुपये हो गई और इसी अवधि में वॉल्यूम 22.8 फीसदी गिरकर 3057 केस हो गया.
ये भी पढ़ें- Sarkari Yojana: सुगंधित और औषधीय पौधों की खेती से कमाएं मोटा मुनाफा, सरकार देगी 75 हजार रुपये, जानिए डीटेल
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
तीसरी तिमाही में यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) की Prestige and Above (PA) कैटेगरी की बिक्री सालाना आधार पर 10 फीसदी बढ़कर 2369 करोड़ रुपये हो गई. जबकि अक्टूबर से दिसंबर तिमाही में पीए वॉल्यूम 4.6 फीसदी बढ़कर 13,419 केस हो गया.
United Spirits Share Price
यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) ने निवेशकों बेहतर रिटर्न दिया है. शेयर में 1 महीने 2 फीसदी, 6 महीने में 12 फीसदी और एक साल में 34 फीसदी का उछाल आया है. कंपनी का मार्केट कैप 80,579.56 करोड़ रुपये है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,131.15 और लो 730.90 है.
यूनाइटेड स्पिरिट्स (United Spirits) के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो में भारत निर्मित विदेशी शराब व्हिस्की, ब्रांडी, रम, वोदका, जिन और वाइन शामिल हैं. इसके पास जॉनी वॉकर, मैकडॉवेल्स, सिग्नेचर और स्मरनॉफ जैसे ब्रांड हैं.
06:48 PM IST