Dividend Stocks: स्टॉक ब्रोकिंग फर्म ने किया 110% डिविडेंड का ऐलान, जानें कब खाते में आएंगे पैसे
Dividend Stocks: ब्रोकिंग फर्म ने पिछले साल भी जनवरी में एक शेयर 12.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.
Angel One Q3 Results, Dividend: स्टॉक ब्रोकिंग कंपनी एंजेल वन ने अपने दिसंबर तिमाही (Angel One Q3 Results) के नतीजों की घोषणा कर दी है. शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में कंपनी के मुनाफे में 8% की बढ़ोतरी हुई है. जबकि आय 19% बढ़ी है. नतीजे के साथ-साथ कंपनी ने निवेशकों के लिए 110% अंतरिम डिविडेंड (Interim Dividend) का ऐलान किया है. शेयर सोमवार (13 जनवरी) को 3.87% की गिरावट के साथ 2444.10 रुपये पर बंद हुआ है.
Angel One Q3 Results: मुनाफा और आय में बढ़त
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, ब्रोकरेज फर्म एंजेल वन का 31 दिसंबर, 2024 को समाप्त तीसरी तिमाही के लिए नेट प्रॉफिट में 8.1% की बढ़ोतरी के साथ ₹281.4 करोड़ रुपये पर पहुंच गया. पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में एंजेल वन ने ₹260.4 करोड़ का मुनाफा कमाया था. दिसंबर तिमाही में आय 19.2% बढ़कर ₹1,262.2 करोड़ रही. पिछले साल इसी तिमाही में आय ₹1,059 करोड़ थी.
ये भी पढ़ें- Bonus Alert: इस कंपनी ने पहली बार किया बोनस शेयर का ऐलान, Q3 में मुनाफा 33% तो आय 30% बढ़ी
EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा पिछले वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही के 397.8 करोड़ रुपये से 24.7% बढ़कर इस वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में 496 करोड़ रुपये हो गया. इस दौरान EBITDA मार्जिन 39.3% रहा, जबकि पिछले वित्त वर्ष की इसी अवधि में यह 37.6% था.
एंजेल वन ने Q3 FY25 में 2.1 मिलियन ग्राहक जोड़े, जो तिमाही-दर-तिमाही (QoQ) आधार पर 30.3% की गिरावट है. क्लाइंट बेस 29.5 मिलियन रहा, जो पिछली तिमाही से 7.4% बढ़ा है. एवरेज डेली टर्नओवर (ADTO) Q3FY25 में ₹40 ट्रिलियन था, जो Q2FY25 में ₹45.4 ट्रिलियन से 11.8% कम है.
ये भी पढ़ें- HCL Tech Q3 Results: निवेशकों को डबल तोहफा, दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 8.4% बढ़ा
Angel One Dividend: 110% अंतरिम डिविडेंड
कंपनी के बोर्ड ऑफ डायरेक्टर्स ने नतीजे के साथ अपने पहले अंतरिम डिविडेंड का ऐलान किया. बोर्ड ने 10 रुपये फेस वैल्यू पर ₹11 (110%) प्रति शेयर का अंतरिम डिविडेंड देने की सिफारिश की. कंपनी ने पिछले साल भी जनवरी में एक शेयर 12.70 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया था.
Angel One Dividend Record Date: रिकॉर्ड डेट
एंजेल वन ने अंतरिम डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 21 जनवरी 2025 तय की है. इस तारीख तक जिन निवेशकों के पास शेयर होगा उन्हें ही डिविडेंड का फायदा मिलेगा.
ये भी पढ़ें- इस Maharatna कंपनी में मिल सकता है तगड़ा रिटर्न, मोतीलाल ओसवाल ने दी BUY की रेटिंग
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)