बाजार बंद होने के बाद दिग्गज प्राइवेट बैंक का आया रिजल्ट, 2298 करोड़ का मुनाफा; 1 साल में 35% उछला स्टॉक
प्राइवेट सेक्टर के IndusInd Bank ने Q3 रिजल्ट जारी किया है. नेट प्रॉफिट में 17.3 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया है और यह 2298 करोड़ रुपए के करीब रहा. NPA में गिरावट आई है. रिटर्न ऑन असेट्स बढ़ा है.
Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज इंडसइंड बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. बैंक का नेट प्रॉफिट 17.3 फीसदी उछाल के साथ 2297.9 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही में बैंक को 2181.47 करोड़ रुपए का प्रॉफिट रहा था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम में भी हेल्दी ग्रोथ दिखा है. यह 5295.7 करोड़ रुपए रहा है. यह बैंकिंग स्टॉक 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1613 रुपए (IndusInd Bank Share Price) पर बंद हुआ.
स्डैंअलोन IndusInd Bank Q3 Results
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, स्टैंडअलोन आधार पर इंडसइंड बैंक का Q3 में नेट प्रॉफिट 2297.9 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 5295.63 करोड़ रुपए रही. PPOP यानी ऑपरेटिंग प्रॉफिट बिफोर प्रोविजिनिंग एंड कंटिजेंसी 4002.22 करोड़ रुपए रहा. EPS यानी अर्निंग पर शेयर 29.56 रुपए का रहा जो एक साल पहले 25.27 रुपए और सितंबर तिमाही में 28.10 रुपए था.
NPA में गिरावट, रिटर्न ऑन असेट्स में उछाल
स्टैंडअलोन NPA की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 1.92% रहा जो सितंबर तिमाही में 1.93% और एक साल पहले समान तिमाही में 2.06% था. नेट एनपीए की बात करें तो 0.57% रहा जो एक साल पहले 0.62% और सितंबर तिमाही में भी 0.57% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 1.93% रहा जो सितंब तिमाही मं 1.88% और एक साल पहले 1.86% था.
कंसोलिडेटेड IndusInd Bank Q3 Results
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
कंसोलिडेटेडे आधार पर रिजल्ट की बात करें तो IndusInd Bank की नेट इंटरेस्ट इनकम 18 फीसदी ग्रोथ के साथ 5296 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.27% रहा जो Q2 में 4.29% था. नेट प्रॉफिट 17% उछाल के साथ 2301 करोड़ रुपए रहा. डिपॉजिट ग्रोथ 13% उछाल के साथ 368793 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस एनपीए 1.92% और नेट एनपीए 0.57% रहा. दोनों में सुधार आया है.
IndusInd Bank Share Price History
IndusInd Bank का शेयर 1.9 फीसदी की गिरावट के साथ 1613 रुपए के स्तर पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 1695 रुपए है और ऑल टाइम हाई 2038 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक में करीब 4 फीसदी, तीन महीने में 13 फीसदी और एक साल में करीब 35 फीसदी का उछाल आया है.
04:53 PM IST