Q3 Results: ICICI Lombard का मुनाफा 22% बढ़कर ₹431 करोड़, स्टॉक पर रखें नजर
Q3 Results: चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जनरल इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 431.46 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 325.53 करोड़ रुपये रहा था.
Q3 Results: जनरल इंश्योरेंस कंपनी आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) ने दिसंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. एक्सचेंज को दी जानकारी के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष की तीसरी तिमाही में जनरल इंश्योरेंस कंपनी का मुनाफा 22 फीसदी बढ़कर 431.46 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले समान तिमाही में कंपनी का मुनाफा 325.53 करोड़ रुपये रहा था.
ICICI Lombard Q3 Results: कैसे रहे नतीजे?
दिसंबर तिमाही में आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) का रेवेन्यू 15 फीसदी बढ़कर 5,003 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का नेट प्रीमियम 14 फीसदी बढ़कर 4,305 करोड़ रुपये हो गया. तीसरी तिमाही में जनरल इंश्योरेंस कंपनी का ऑपरेटिंग प्रॉफिट 50 फीसदी बढ़कर 416 करोड़ रुपये रहा. मार्जिन 6.34% के मुकाबले 8.31 फीसदी रहा.
ये भी पढ़ें- सरकारी कंपनी ने बाजार बंद होने बाद की डील की घोषणा, करीब 2 महीने में शेयर दे चुका है 100% रिटर्न
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
फायर सेगमेंट में ऑपरेटिंग प्रॉफिट में 19 फीसदी की गिरावट आई, जबकि मोटर सेगमेंट के प्रॉफिट में 116 फीसदी की बढ़ोतरी हुई. हेल्थ रिटेल सेगमेंट में करीब 2 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ, जो एक साल पहले समान तिमाही में घाटा हुआ था. वहीं, ग्रुप और कॉरपोरेट सेगमेंट का घाटा 21 फीसदी के साथ 11 करोड़ रुपये रहा.
फसल बीमा (Crop Insurance) ने एक साल पहले लगभग 14 करोड़ रुपये के नुकसान के मुकाबले 1 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया. ग्रॉस प्रीमियम आधार पर मैनेजमेंट का खर्च 31.2% रहा, जो पिछले वर्ष से अपरिवर्तित है. क्लेम रेश्यो 70% बनाम 70.3% था.
ये भी पढ़ें- Q3 Results: दिसंबर तिमाही में स्टील कंपनी का मुनाफा 257% बढ़ा, बुधवार को शेयर पर होगा असर, 1 साल में 355% रिटर्न
BSE पर आईसीआईसीआई लोम्बार्ड (ICICI Lombard) का शेयर 0.18 फीसदी बढ़त के साथ 1374.65 के स्तर पर बंद हुआ.
09:59 PM IST