बाजार बंद होने के बाद दिग्गज प्राइवेट बैंक का आया रिजल्ट, 23% उछाल के साथ 10272 करोड़ का मुनाफा
Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज ICICI Bank ने तीसरी तिमाही के रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट 23 फीसदी उछाल के साथ 10272 करोड़ रुपए रहा. जानिए ओवरऑल रिजल्ट कैसा रहा है.
Q3 Results: प्राइवेट सेक्टर के दिग्गज आईसीआईसीआई बैंक ने तीसरी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. सालाना आधार पर प्रॉफिट में करीब 23 फीसदी का उछाल आया है और यह 10272 करोड़ रुपए का रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 13 फीसदी के उछाल के साथ 18679 करोड़ रुपए रही. यह शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 1011 रुपए (ICICI Bank Share Price) पर बंद हुआ.
Q3 इंटरेस्ट मार्जिन घटा
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, Q3 में प्रॉफिट बिफोर टैक्स 23.4% उछाल के सथ 13551 करोड़ रुपए रहा. कोर ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.3% उछाल के साथ 14601 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट 23.6% उछाले के साथ 10272 करोड़ रुपए रहा. Q3 में नेट इंटरेस्ट मार्जिन 4.43% रहा जो दूसरी तिमाही में 4.53% था.
नेट NPA बढ़ा, रिटर्न ऑन असेट्स घटा
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 2.30% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.48% और एक साल पहले 3.07% था. नेट एनपीए 0.44% रहा जो सितंबर तिमाही में0.43% और एक साल पहले 0.55% था. ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 2.32% रहा जो सितंबर तिमाही में 2.41% और एक साल पहले 2.20% था.
ICICI Bank Share Price History
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
ICICI Bank का शेयर सवा फीसदी की तेजी के साथ 1011 रुपए पर बंद हुआ. 1044 रुपए इसका 52 वीक हाई और ऑल टाइम हाई भी है. बैंक का मार्केट कैप 7.07 लाख करोड़ रुपए है. एक महीने का रिटर्न फ्लैट है. तीन महीने में इस स्टॉक में 8 फीसदी और एक साल में 16 फीसदी का उछाल आया है.
04:28 PM IST