Bonus Alert: इस कंपनी ने पहली बार किया बोनस शेयर का ऐलान, Q3 में मुनाफा 33% तो आय 30% बढ़ी
Anand Rathi Wealth Q3 Results, Bonus: कंपनी ने नतीजे के साथ निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करना ऐलान किया है.
Anand Rathi Wealth Q3 Results, Bonus: फाइनेंशियल प्रोडक्ट्स डिस्टीब्यूटर आनंद राठी वेल्थ ने अपने तिमाही नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी ने नतीजे के साथ निवेशकों को बोनस शेयर (Bonus Share) का तोहफा दिया है. कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो में बोनस शेयर जारी करना ऐलान किया है. यह पहला मौका है जब कंपनी निवेशकों को बोनस शेयर देगी. बाजार में जारी गिरावट के बीच सोमवार (13 जनवरी) को शेयर 3.23 फीसदी गिरकर 4013.25 रुपये पर बंद हुआ है.
Anand Rathi Wealth Q3 Results: मुनाफा 33% तो आय 30% बढ़ी
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की दिसंबर तिमाही में आनंद राठी वेल्थ का नेट प्रॉफिट 33% बढ़कर 77.3 करोड़ रुपये रहा, जो पिछले साल समान तिमाही में 58 करोड़ रुपये था. अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में कंपनी आय 30% बढ़कर 244.2 करोड़ रुपये हो गई. पिछले साल समान तिमाही में आय 187.3 करोड़ रुपये थी. कंपनी का EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 79.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 107 करोड़ रुपये हो गया है. EBITDA मार्जिन 43.7% से बढ़कर 45.2% हो गया है.
ये भी पढ़ें- HCL Tech Q3 Results: निवेशकों को डबल तोहफा, दो-दो डिविडेंड का किया ऐलान, मुनाफा 8.4% बढ़ा
इस दौरान, EPS सालाना आधार पर 13.9 करोड़ रुपये से बढ़कर 18.6 करोड़ रुपये हो गया. इसमें 34% की बढ़ोतरी हुई. वहीं, दिसंबर तिमाही में AUM 39% चढ़कर 76,402 करोड़ रुपये हो गया. पिछले साल इस तिमाही में यह 55,057 करोड़ रुपये था.
शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, म्यूचुअल फंड डिस्ट्रीब्यूशन रेवेन्यू पिछले वर्ष की तुलना में 63% की बढ़ोतरी के साथ ₹303 करोड़ हो गया. नेट इनफ्लो पिछले वर्ष की तुलना में 69% बढ़कर ₹9,145 करोड़ हो गया. इक्विटी म्यूचुअल फंड नेट इनफ्लो पिछले वर्ष की तुलना में 51% की बढ़ोतरी के साथ ₹5,831 करोड़ हो गया. रिटर्न ऑन इक्विटी (ROE Annualized) 45% रहा.
ये भी पढ़ें- गिरते बाजार में Navratna PSU को मिला बड़ा ऑर्डर, 6 महीने में स्टॉक्स 37% टूटा, रखें नजर
Anand Rathi Wealth Bonus Share: पहली बार बोनस शेयर का ऐलान
आनंद राठी वेल्थ ने पहली बार बोनस शेयर की घोषणा की है. कंपनी के बोर्ड ने 1:1 के रेश्यो बोनस शेयर में जारी करने की मंजूरी दी है. रेगुलेटरी टाइम लाइन के अनुसार, बोनस शेयर शेयरधारकों के डीमैट खाते में 11 मार्च 2025 को या उससे पहले जमा कर दिए जाएंगे, यह शेयरधारकों की मंजूरी के अधीन है.
ये भी पढ़ें- दिग्गज Infra कंपनी को मिला ₹4787 करोड़ का ऑर्डर, शेयर पर रखें नजर
(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)