New India Assurance Q3 Result: देश की सबसे बड़ी सरकारी जनरल इंश्योरेंस कंपनी न्यू इंडिया एश्योरेंस (New India Assurance) ने अपने तिमाही नतीजे का एलान कर दिया है. तीसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 127 करोड़ से बढ़कर 491 करोड़ (QoQ) रुपये हो गया. यानी पिछले साल इसी तिमाही में कंपनी को 127 करोड़ रुपये का प्रॉफिट हुआ था. 

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

9 महीने में 708 करोड़ का प्रॉफिट

9 महीने में कंपनी को 708 करोड़ का प्रॉफिट हुआ. तीसरी तिमाही में प्रीमियम में 15.68 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई. इस दौरान कंपनी को 9059 करोड़ का प्रीमियम मिला. वहीं 9 महीने का प्रीमियम 16.35 फीसदी बढ़कर 27898 करोड़ हो गया. कंपनी ने कोविड क्लेम के दौरान भी बड़ी रकम अपने ग्राहकों को दिए. न्यू इंडिया एश्योरेंस ने 3216 करोड़ रुपये कोविड क्लेम के तौर पर कस्टमर्स को दिए हैं. 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें

कोरोना से मुनाफे पर असर

कोरोना की वजह से आम लोग ही नहीं बल्कि कंपनियों के मुनाफे पर भी असर पड़ा है. कोविड क्लेम से न्यू इंडिया एश्योरेंस का प्रॉफिट प्रभावित हुआ है. आपको बता दें कि 15.82 फीसदी मार्केट शेयर के साथ न्यू इंडिया एश्योरेंस मार्केट लीडर है. आज (11 फरवरी, 2022) BSE में इसका स्टॉक 0.51% गिरकर 137.40 पर बंद हुआ.