Q2 Results: वित्त वर्ष 2025 की दूसरी तिमाही बीत गई है. फेस्टिव सीजन में लिस्टेड कंपनियां जुलाई से सितंबर की तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. इन नतीजों से बाजार की अगले एक महीने की दिशा तय होगी. रिजलट सीजन की शुरुआत आईटी सेक्टर की दिग्गज कंपनी TCS के नतीजे से होगी. इसके बाद इस हफ्ते अवेन्यू सुपरमार्ट्स (D Mart), IREDA, समेत कई बड़ी कंपनियां अपनी दूसरी तिमाही के नतीजे जारी करेंगी. जानिए इस हफ्ते किन कंपनियों के आएंगे रिजल्ट्स.

Q2 Results: TCS, IERDA के आएंगे नतीजे

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आठ अक्टूबर और नौ अक्टूबर को नवकार कॉर्पोरेशन, एमराल्ड फाइनेंस, हवा इंजीनियर्स, गौतम जेम्स, दर्शन ओर्ना, लोटस चॉकलेट कंपनी, वेस्टर्न कैरियर्स इंडिया, विविड मर्केंटाइल, रेटन टीएमटी, क्रेट्टो सिस्कॉन और आरओ ज्वेल्स कंपनी अपने रिजल्ट जारी करेंगी. 10 अक्टूबर को टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज, इंडियन रिन्यूएबल एनर्जी डेवलपमेंट एजेंसी, टाटा एलेक्सी, आनंद राठी वेल्थ, आर्केड डेवलपर्स, डेन नेटवर्क्स, जीएम ब्रुअरीज, अशोका मेटकास्ट लिमिटेड, एनबी फुटवियर और डाटाकॉम सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेंगी.

12 अक्टूबर को आएंगे एवेन्यू सुपरमार्ट्स के नतीजे  

11 अक्टूबर को रिलायंस इंडस्ट्रियल इंफ्रास्ट्रक्चर, प्लास्टिबलेंड्स इंडिया, अतिशय, पीवीवी इंफ्रा, जगसनपाल फाइनेंस एंड लीजिंग, यूनिवर्सल आर्ट्स जैसी कंपनियों के नतीजे आएंगे.इसके बाद 12 अक्टूबर को Avenue Supermarts सितंबर तिमाही के नतीजे जारी करेगी.  बीते सप्ताह बीएसई का 30 शेयरों वाला सेंसेक्स 3,883.4 अंक या 4.53 प्रतिशत नीचे आया. वहीं नेशनल स्टॉक एक्सचेंज के निफ्टी में 1,164.35 अंक या 4.44 प्रतिशत का नुकसान रहा. शेयर बाजार में भारी गिरावट के बीच पांच दिन में निवेशकों की पूंजी 16.26 लाख करोड़ रुपये घट गई. 

स्वस्तिका इन्वेस्टमार्ट लिमिटेड के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक प्रवेश गौड़ ने पीटीआई भाषा से कहा, दूसरी तिमाही के नतीजों का सत्र टीसीएस के साथ शुरू हो रहा है, घरेलू मोर्चे पर तरलता की स्थिति मजबूत बनी हुई है. ऐसे में अधिक मूल्यांकन वाले क्षेत्रों से नकदी का प्रवाह आकर्षक मूल्यांकन वाले क्षेत्रों की ओर हो सकता है.'