Q2 Results: लार्सन एंड टूब्रो ग्रुप (L&T Group) की टेक्नोलॉजी कंपनी एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (L&T Technology Services Ltd) ने जुलाई-सितंबर तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. कंपनी के बोर्ड ने निवेशकों को डिविडेंड का बड़ा तोहफा दिया. कंपनी ने निवेशकों को 17 रुपये प्रति इक्विटी शेयर डिविडेंड का ऐलान किया.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

दूसरी तिमाही में कंपनी का मुनाफा 5.17 फीसदी बढ़कर 308 करोड़ रुपये रहा. पिछली तिमाही मुनाफा  299 करोड़ रुपये रहा था. कंपनी का ऑपरेशन से रेवेन्यू 2043.7 करोड़ रुपये से बढ़कर 2136.1 करोड़ रुपये हो गया है. 

ये भी पढ़ें- इस पौधे की खेती से हो जाएंगे मालामाल, सिर्फ 4 महीने में बंपर कमाई

850% डिविडेंड का ऐलान

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज ने निवेशकों के लिए 850 फीसदी डिविडेंड की घोषणा की है. . एक शेयर पर कंपनी 17 रुपये का डिविडेंड दे रही है. 2 रुपये फेस वैल्यू पर कंपनी 850 फीसदी यानी 17 रुपये का डिविडेंड देगी. कंपनी ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 27 अक्टूबर तय की है.  अंतरिम डिविडेंड का भुगतान कंपनी के इक्विटी शेयरधारकों को किया जाएगा, जिनके पास शुक्रवार, 27 अक्टूबर, 2023 तक खाते में शेयरों होंगे.

6 महीने में 35% रिटर्न

एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज (L&T Technology Services Share Price) के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. इस कंपनी के शेयर ने 6 महीने में 35 फीसदी तक रिटर्न दिया है. हालांकि, एक महीने में शेयर का रिटर्न निगेटिव रहा. इस साल अभी तक शेयर 25 फीसदी बढ़ा. एक वर्ष में इसमें 26 फीसदी की तेजी आई है