क्या आपने भी इस कंपनी के शेयर में लगाया है पैसा? LIC ने जमकर की है खरीदारी, हिस्सेदारी 5% के पार
एलआईसी (LIC) ने एक्सचेंज को बताया कि उसने ये शेयर ओपन मार्केट से खरीदे हैं. एलआईसी की एलटीटीएस में हिस्सेदारी 5% के पार हो गई. शेयरों का अधिग्रहण 20 अक्टूबर, 2021 से 21 अप्रैल, 2023 के दौरान 4,140.67 रुपये प्रति शेयर के एवरेज कॉस्ट पर किया गया.
LTTS एक इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर है. (File Photo)
LTTS एक इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर है. (File Photo)
देश की सबसे बीमा कंपनी भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की एलएंडटी टेक्नोलॉजी सर्विसेज लिमिटेड (LTTS) में हिस्सेदारी बढ़कर 5% से अधिक हो गई है. एलटीटीएस, कंस्ट्रक्शन सेक्टर की कंपनी लार्सन एंड टूब्रो (L&T) की सब्सिडियरी है. सोमवार को एलआईसी (LIC) का शेयर 0.31 फीसदी बढ़कर 549.70 रुपये के भाव पर बंद हुआ.
LTTS में LIC की हिस्सेदारी 5% के पार
एलआईसी ने सोमवार को स्टॉक एक्सचेंज को बताया कि उसने ये शेयर ओपन मार्केट के जरिए खरीदे हैं. एलआईसी की एलटीटीएस में हिस्सेदारी 21 अप्रैल, 2023 को 5% के पार हो गई. शेयरों का अधिग्रहण 20 अक्टूबर, 2021 से 21 अप्रैल, 2023 के दौरान 4,140.67 रुपये प्रति शेयर के एवरेज कॉस्ट पर किया गया.
ये भी पढ़ें- फिर मिलेगा कमाई का मौका! आने वाला है 7,000 करोड़ का आईपीओ, सेबी ने इन दो कंपनियों को दी हरी झंडी
TRENDING NOW
भारी गिरावट में बेच दें ये 2 शेयर और 4 शेयर कर लें पोर्टफोलियो में शामिल! एक्सपर्ट ने बताई कमाई की स्ट्रैटेजी
EMI का बोझ से मिलेगा मिडिल क्लास को छुटकारा? वित्त मंत्री के बयान से मिला Repo Rate घटने का इशारा, रियल एस्टेट सेक्टर भी खुश
मजबूती तो छोड़ो ये कार किसी लिहाज से भी नहीं है Safe! बड़ों से लेकर बच्चे तक नहीं है सुरक्षित, मिली 0 रेटिंग
इंट्राडे में तुरंत खरीद लें ये स्टॉक्स! कमाई के लिए एक्सपर्ट ने चुने बढ़िया और दमदार शेयर, जानें टारगेट और Stop Loss
Adani Group की रेटिंग पर Moody's का बड़ा बयान; US कोर्ट के फैसले के बाद पड़ेगा निगेटिव असर, क्या करें निवेशक?
टूटते बाजार में Navratna PSU के लिए आई गुड न्यूज, ₹202 करोड़ का मिला ऑर्डर, सालभर में दिया 96% रिटर्न
कंपनी का बिजनेस
LTTS एक इंजीनियरिंग सर्विसेज प्रोवाइडर है, जो ट्रांसपोर्टेशन, इंडस्ट्रियल प्रोडक्ट्स, टेलीकॉम और मेडिकल डिवाइस जैसे क्षेत्रों में कंपनियों को इंजीनियरिंग, रिसर्च एंड डेवलपमेंट और डिजिटलाइजेशन सॉल्यूशन प्रदान करता है.
ये भी पढ़ें- बायोफ्लॉक से बिना तालाब के पालें मछली, कमाएं लाखों
L&T टेक्नोलॉजी सर्विसेज का शेयर
सोमवार को एलएंडटी टेक्नोलॉजी का शेयर 1.34 फीसदी बढ़कर 3,432 रुपये के भाव पर बंद हुआ. एक महीने में शेयर ने 1.66% का रिटर्न दिया है. वहीं, 6 महीने और एक साल में शेयर क्रमश: 3.68% और 14.43% गिरा है.
वहीं, एलआईसी का स्टॉक हल्की बढ़त के साथ 549.70 के स्तर पर बंद हुआ है. एक महीने में शेयर में 1 फीसदी की बढ़त रही, जबकि एक वर्ष में शेयर में 37% से ज्यादा की गिरावट रही है.
ये भी पढ़ें- Government Scheme: सरकारी मदद से बनाएं अपनी गौशाला, गाय खरीदने के लिए सरकार देगी आधी रकम
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
09:53 PM IST