Q2 Results: L&T Finance Holdings ने कमाया ₹595 करोड़, 6 महीने में दिया 52% रिटर्न
LT Finance Holdings Q2 Results: दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 46% बढ़कर 595 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कुल लोन बुक का 88% रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्स भी हासिल किया.
LT Finance Holdings Q2 Results: देश की लीडिंग नॉन-बैंकिंग फाइनेंस कंपनियों (NBFCs) में शामिल एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड (LTFH) ने सितंबर तिमाही के नतीजे जारी किए हैं. दूसरी तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड मुनाफा सालाना आधार पर 46% बढ़कर 595 करोड़ रुपये रहा. कंपनी ने कुल लोन बुक का 88% रिटेल लोन पोर्टफोलियो मिक्स भी हासिल कर लिया है, जो लक्ष्य 2026 के तहत निर्धारित 80 फीसदी रिटेलाइजेशन के टारगेट से अधिक है. कंपनी ने लक्ष्य 2026 के अधिकांश टारगेट लगभग 3 साल पहले ही हासिल कर लिए हैं.
प्लैनेट ऐप डाउनलोड का आंकड़ा 60 लाख के पार
कंपनी का कस्टमर फेसिंग एप्लिकेशन - प्लैनेट ऐप (PLANET app), जिसे वित्त वर्ष 2022 की चौथी तिमाही में सॉफ्ट लॉन्च किया गया था, अपने ग्राहकों के लिए एक शक्तिशाली डिजिटल चैनल के रूप में उभरा है और अब तक 60 लाख डाउनलोड के आंकड़े को पार कर चुका है.
ये भी पढ़ें- खेती से जुड़ा शुरू करना है बिजनेस तो यहां आएं, ₹2 करोड़ तक मिलेगा मॉर्गेज फ्री लोन, ब्याज 6% से कम, जानिए सबकुछ
वित्त वर्ष 2024 की सितंबर तिमाही में कंपनी का रिटेल डिस्बर्समेंट सालाना आधार पर 32% की बढ़ोतरी के साथ 13,499 करोड़ रुपये रहा है. यह तिमाही डिस्बर्समेंट शुरुआत के बाद से रिटेल फाइनेंस में LTFH द्वारा अब तक का सबसे अधिक है और सभी रिटेल सेग्मेंट में मजबूत ग्रोथ के चलते रही है. रिटेल बुक अब 69,417 करोड़ रुपये हो गई है, जो 30 सितंबर, 2022 को समाप्त तिमाही की तुलना में 33% अधिक है.
तिमाही के दौरान, LTFH ने अपनी होलसेल बुक को तेजी से कम करने की रणनीति जारी रखी है. होलसेल बुक में सालाना आधार पर 76% की कमी आई और यह लक्ष्य 2026 टारगेट के अनुरूप 38,058 करोड़ रुपये से 9,318 करोड़ रुपये रह गया है. यह लक्ष्य 2026 के तहत टॉप रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने की दिशा में गति प्राप्त कर रहा है.
डिस्बर्समेंट में 32% की ग्रोथ
कंपनी के तिमाही नतीजों पर एलएंडटी फाइनेंस होल्डिंग्स लिमिटेड के मैनेजिंग डायरेक्टर और सीईओ, दीनानाथ दुभाषी ने कहा कि लक्ष्य 2026 के अधिकांश टारगेट को हासिल करने के बाद, मुझे यह घोषणा करते हुए बेहद खुशी हो रही है कि हमने एक टॉप रिटेल फाइनेंस कंपनी बनने की दिशा में ट्रांसफॉर्मेशन को जारी रखा है.
ये भी पढ़ें- इस फसल की खेती से चमकेगी आदिवासी किसानों की किस्मत, होगा बंपर मुनाफा
तिमाही के दौरान, एलटीएफएच ना सिर्फ 8% के रिटेल पोर्टफोलियो मिक्स तक पहुंच गया, बल्कि सालाना आधार पर 32% की ग्रोथ दर्ज करते हुए 13,499 करोड़ रुपये का अब तक का सबसे अधिक तिमाही रिटेल डिस्बर्समेंट भी हासिल किया. इस उपलब्धि का श्रेय एक तरफ रिटेल एसेट बुक को मजबूती से बढ़ाने और दूसरी तरफ होलसेल बुक में तेज कमी सुनिश्चित करने की दोहरी रणनीति को दिया जाता है, जबकि हमने टॉप क्लास की एसेट क्वालिटी को बनाए रखा है.
6 महीने में 52 फीसदी रिटर्न
L&T Finance Holdings के शेयर ने निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 52 फीसदी उछला है. एक वर्ष में शेयर 73 फीसदी चढ़ा है. एक महीने में शेयर 10 फीसदी से ज्यादा बढ़ा. जबकि इस साल अभी तक शेयर में 52.75 फीसदी की तेजी आई है. 20 अक्टूबर 2023 को शेयर 137.25 रुपये पर बंद हुआ