JSW Steel Q2 Results: स्टील मैन्युफैक्चरिंग कंपनी जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel ) ने दूसरी तिमाही के नतीजों कै ऐलान कर दिया है. एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, चालू वित्त वर्ष 2024-25 की सितंबर तिमाही में स्टील कंपनी के मुनाफे में 85.43 फीसदी गिरावट आई है. जबकि आय में 11 फीसदी की गिरावट रही. नतीजे के बीच स्टॉक शुक्रवार (25 अक्टूबर) को 1.57 फीसदी गिरकर 943 रुपये पर आ गया है.

JSW Steel Q2 Results: 85% घटा मुनाफा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

शेयर बाजार को दी जानकारी के मुताबिक, FY25 की दूसरी तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 85.43% घटकर 404 करोड़ रुपये रहा. कंपनी का पिछले वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही (जुलाई-सितंबर) में नेट प्रॉफिट 2,773 करोड़ रुपये रहा था.  वहीं. दूसरी तिमाही में कुल आय घटकर 39,837 करोड़ रुपये रही, जो एक साल पहले समान तिमाही में 44,821 करोड़ रुपये थी. इसमें 11 फीसदी की गिरावट आई. जुलाई-सितंबर तिमाही में जेएसडब्ल्यू स्टील का खर्च घटकर 38,644 करोड़ रुपये रहा, जबकि पिछले साल इसी तिमाही में यह 40,801 करोड़ रुपये था.

ये भी पढ़ें- Diwali Muhurat Trading 2024: Defence Stock समेत ये 5 शेयर देंगे धमाकेदार रिटर्न

Q2 में स्टील कंपनी का EBITDA 3.11 फीसदी गिरकर ₹5,437 रुपये रहा. एबिटा में 31.1 फीसदी की गिरावट रही. इस तिमाही में मार्जिन सालाना आधार पर 17.7% से घटकर 13.7% पर आ गया. कंपनी ने एक ओर माइनिंग लीज सरेंडर करने की घोषणा की, जिससे उसे 342 करोड़ रुपये का एकमुश्त घाटा हुआ.

JSW Steel Share

बाजार में कमजोरी और कमजोर नतीजे के चलते JSW Steel का 1.16 फीसदी की गिरावट के साथ 946.90 रुपये पर ट्रेड कर रहा है. स्टॉक का 52 वीक हाई 1,063.35 रुपये है, जो इसने 4 अक्टूबर 2024 को बनाया है. 52 वीक लो 723.15 रुपये है. BSE पर कंपनी का मार्केट कैप 2,31,731.22 करोड़ रुपये है. स्टॉक की परफॉर्मेंस देखें को इस हफ्ते शेयर 5 फीसदी, 2 हफ्ते में 6 फीसदी और एक महीने में 4 फीसदी टूटा है. हालांकि, पिछले 3 महीने में शेयर में 8 फीसदी, 6 महीने में 5 फीसदी, इस साल अब तक 8 फीसदी की तेजी आई है. वहीं, पिछले एक साल में शेयर 27 फीसदी और 2 साल में 47 फीसदी उछला है.

(डिस्क्लेमर: शेयर बाजार में निवेश बाजार के जोखिमों के अधीन है. निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)

ये भी पढ़ें- टूटते बाजार में दिग्गज कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, 2 साल में 70% रिटर्न, स्टॉक पर रखें नजर