Q1 Results: हिंडाल्को का मुनाफा 25% बढ़कर ₹3,074 करोड़, आय भी बढ़ी, शेयर 1.33% गिरा
Hindalco Q1 Results: FY25 की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25.2 फीसदी बढ़कर 3,074 करोड़ रुपये रहा.
Hindalco Q1 Results: आदित्य बिड़ला ग्रुप (Aditya Birla Group) की कंपनी हिंडाल्को इंडस्ट्रीज (Hindalco Industries) ने पहली तिमाही के नतीजे जारी कर दिए हैं. FY25 की जून तिमाही में कंपनी का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट 25.2 फीसदी बढ़कर 3,074 करोड़ रुपये रहा. एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी ने 2,454 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया था. Q1 में बेहतर नतीजे का शेयर पर असर नहीं दिखा और मंगलवार (13 अगस्त) को 1.35 फीसदी गिरकर 621.05 के स्तर पर बंद हुआ.
Hindalco Q1 Results
एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, जून तिमाही में Hindalco Industries की कमाई में भी इजाफा हुआ है. चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में कंपनी की कुल आय बढ़कर 57,437 करोड़ रुपये रही जो एक साल पहले इसी तिमाही में 53,382 करोड़ रुपये थी. इस दौरान EBITDA यानी कामकाजी मुनाफा 7,503 करोड़ रुपये रहा. अनुमान 7519 करोड़ रुपये का था. एक साल पहले समान तिमाही में EBITDA 5,714 करोड़ रुपये था. पहली तिमाही में सालाना आधार पर कंपनी की मार्जिन 10.8% से बढ़कर 13.2% पर पहुंच गई.
ये भी पढ़ें- कमजोर बाजार में Power कंपनी को मिला बड़ा ठेका, 3 महीने में 50% उछला शेयर, रखें नजर
Hindalco Share Price History
TRENDING NOW
बेहतर नजीते के बावजूद कंपनी के शेयर में गिरावट रही. एक हफ्ते में शेयर 2 फीसदी उछला है. जबकि दो हफ्ते में 6 फीसदी, एक महीने में 10 फीसदी गिरा है. पिछले 6 महीने में शेयर 22 फीसदी और बीते एक साल में यह 34 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है.
ये भी पढ़ें- ताबड़तोड़ रिटर्न के लिए खरीदें ये 6 Railway Stocks, चेक करें ब्रोकरेज के टारगेट
04:17 PM IST