Q1 Results: 37 रुपये शेयर वाली कंपनी घाटे से मुनाफे में लौटी, Stock पर होगा असर
Cafe Coffee Day Q1 Results: कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22.51 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था.
Cafe Coffee Day Q1 Results: कैफे कॉफी डे (Cafe Coffee Day) चेन को ऑपरेट करने वाली कंपनी कॉफी डे एंटरप्राइजेज लिमिटेड (CDEL) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में 22.51 करोड़ रुपये का कंसोलिडेटेड नेट प्रॉफिट कमाया है. एक साल पहले की समान तिमाही में उसे 18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था. सोमवार को एनएसई पर CCD का शेयर 36.80 रुपये के भाव पर बंद हुआ था.
अप्रैल-जून तिमाही में कंपनी की ऑपरेशनल इनकम 247.29 करोड़ रुपये रही जबकि साल भर पहले की समान अवधि में उसकी आय 210.49 करोड़ रुपये रही थी. जून तिमाही में सीडीईएल (CDEL) का कुल खर्च मामूली रूप से बढ़कर 239.93 करोड़ रुपये हो गया. कॉफी और संबंधित कारोबार से उसकी जून तिमाही में आय 233.20 करोड़ रुपये रही जबकि हॉस्पिटैलिटी सेक्टर से उसे 14.19 करोड़ रुपये की आमदनी हुई. बीती तिमाही में कंपनी का कुल राजस्व 263.98 करोड़ रुपये रहा.
ये भी पढ़ें- PM Modi का बड़ा ऐलान, महिलाएं बनेंगी ड्रोन पायलट, वुमेन SHG को Drone देगी सरकार
दिवाला कार्यवाही पर अगली सुनवाई तक NCLAT की रोक
नेशनल कंपनी लॉ ट्रिब्यूनल (NCLAT) ने लोकप्रिय रेस्तरां कैफे कॉफी डे (CCD) की मालिक कंपनी कॉफी डे ग्लोबल लिमिटेड (CDGL) को राहत प्रदान करते हुए उसके खिलाफ दिवाला कार्यवाही शुरू करने के एनसीएलटी (NCLT) के आदेश पर अगली सुनवाई होने तक रोक लगा दी है.
NCLAT की दो सदस्यीय चेन्नई पीठ ने अंतरिम आदेश में अंतरिम समाधान पेशेवर और उसके वित्तीय लेंडर्स इंडसइंड बैंक (IndusInd Bank) को नोटिस जारी करते हुए एनसीएलटी की बेंगलुरु पीठ द्वारा जारी आदेश पर रोक लगा दी. ट्रिब्यूलन ने आईआरपी और इंडसइंड बैंक को दो हफ्ते के भीतर 25 अगस्त तक जवाब दाखिल करने का निर्देश दिया और मामले को 20 सितंबर, 2023 को सुनवाई के लिए सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया.
ये भी पढ़ें- 3 महीने में अमीर बना देगी गाजर की ये किस्में
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें