PVR Inox Q1 Results: बाजार में लिस्ट कंपनियां जून तिमाही के नतीजे जारी कर रही हैं. इस कड़ी में मल्टीप्लैक्स कंपनी PVR Inox ने भी तिमाही नतीजे जारी किए. कंपनी का घाटा अप्रैल से जून के दौरान 81.6 करोड़ रुपए रहा, जोकि पिछली तिमाही में 333 करोड़ रुपए था. कंपनी की कुल आय में इजाफा हुआ है. यह 1143 करोड़ रुपए से बढ़कर 1305 करोड़ रुपए हो गया है. 

मार्जिन और EBITDA भी बढ़ा

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग में PVR Inox ने बताया कि Q1 में मार्जिन बढ़कर 27.1 फीसदी रही, जोकि पिछली तिमाही में 23.1 फीसदी था. इसके अलावा कामकाजी मुनाफा यानी EBITDA भी बढ़ा है. यह 264 करोड़ रुपए से बढ़कर 353 करोड़ रुपए हो गया है. नतीजों के बाद शेयर में दमदार तेजी दर्ज की जा रही है. BSE पर PVR Inox का शेयर 1.3% चढ़ गया है.  

 

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें