PNB का तीसरी तिमाही में नेट प्रॉफिट दोगुना से ज्यादा, तीन महीने में 1,127 करोड़ रुपये रहा
PNB Dec Qtr Results: पंजाब नेशनल बैंक के नेट प्रॉफिट में तीसरी तिमाही में दोगुना से ज्यादा इजाफा हुआ है. बैंक को दिसंबर तिमाही में 1,126.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ.
पंजाब नेशनल बैंक का इनकम तीसरी तिमाही में घटा. (Source: PTI)
पंजाब नेशनल बैंक का इनकम तीसरी तिमाही में घटा. (Source: PTI)
PNB Dec Qtr Results: पंजाब नेशनल बैंक के नेट प्रॉफिट में चालू वित्त के दिसंबर तिमाही में दोगुना से ज्यादा उछाल आया. बैंक को तीसरी तिमाही में 1,126.78 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ. PNB के बैड लोन में इस तिमाही में मामूली गिरावट देखी गई.
देश के दूसरे सबसे सरकारी बैंक को एक साल पहले के समान तिमाही में 506.03 करोड़ रुपये का नेट प्रॉफिट हुआ था.
बैंक की इनकम घटी
पंजाब नेशनल बैंक ने एक एक्सचेंज फाइलिंग में बताया कि अक्टूबर-दिसंबर, 2021 तिमाही के दौरान बैंक की कुल इनकम घटकर 22,026.02 करोड़ रुपये रह गई. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक की इनकम 23,298.53 करोड़ रुपये थी.
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
NPA में आया सुधार
एसेट क्वालिटी फ्रंट पर, बैंक ने दिसंबर तिमाही में अपने ग्रॉस नॉन परफॉरमिंग एसेट (NPA) में मामूली सुधार देखा. बैंक का NPA दिसंबर तिमाही में घटकर सकल अग्रिम (gross advance) का 12.88 फीसदी रह गया. एक साल पहले की समान अवधि में बैंक का NPA 12.99 फीसदी था.
बैंक का ग्रॉस NPA दिसंबर 2021 के अंत तक 97,258.67 करोड़ रुपये था, जबकि एक साल पहले इसी अवधि में यह 94,479.33 करोड़ रुपये था.
नेट एनपीए रेश्यो बढ़ा
हालांकि बैंक का नेट NPA रेशियो 4.03 फीसदी (26,598.13 करोड़ रुपये) से बढ़कर 4.90 प्रतिशत (33,878.56 करोड़ रुपये) हो गया. कर और आकस्मिकताओं के अलावा अन्य प्रॉविजन एक साल पहले की अवधि के 5,175.99 करोड़ रुपये से घटकर 3,353.55 करोड़ रुपये रह गए.
कंसोलिडेट बेसिस पर बैंक ने दिसंबर तिमाही के दौरान 1,150.49 करोड़ रुपये का प्रॉफिट दर्ज किया, जबकि एक साल पहले समान तिमाही में यह 585.77 करोड़ रुपये था. वहीं कंसोलिडेट बेसिस पर पिछले वित्त वर्ष की अक्टूबर-दिसंबर तिमाही में 23,639.41 करोड़ रुपये से घटकर 22,275.40 करोड़ रुपये हो गई.
10:27 PM IST