PSU Stock: देश की सबसे बड़ी आयरन ओर प्रोड्यूसर NMDC ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. कंपनी का प्रदर्शन शानदार रहा है. प्रॉफिट 68 फीसदी उछाल के साथ 1492 करोड़ रुपए रहा. EBITDA में भी 78 फीसदी की जोरदार तेजी रही. कंपनी ने निवेशकों के लिए 575 फीसदी के बंपर डिविडेंड का भी ऐलान किया है. यह शेयर करीब 4 फीसदी की तेजी के साथ 235 रुपए (NMDC Share Price)पर बंद हुआ.

NMDC Q3 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सालाना आधार पर रेवेन्यू 45% उछाल के साथ 5410 करोड़ रुपए रहा. यह सेकेंड बेस्ट क्वॉर्टर रहा. EBITDA में 78% का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 2366 करोड़ रुपए रहा. एबिटा मार्जिन 44% रहा जो एक साल पहले 36% था.  नेट प्रॉफिट 68% उछाल के साथ 1492 करोड़ रुपए रहा. ऐवरेज रियलाइजेशन 22% उछाल के साथ 4679 रुपए प्रति टन रहा. प्रोडक्शन 15% ग्रोथ के साथ 122.23 लाख टन और सेल्स 19% ग्रोथ के साथ 113.94 लाख टन रहा.

NMDC Dividend Details

NMDC के बोर्ड ने 1 रुपए के फेस वैल्यु के आधार पर 575 फीसदी यानी प्रति शेयर 5.75 रुपए के डिविडेंड का ऐलान किया है. FY24 के लिए यह पहला डिविडेंड है. 27 फरवरी को रिकॉर्ड डेट (NMDC Dividend Record Date) फिक्स किया गया है. यह शेयर 235 रुपए पर है और डिविडेंड यील्ड 2.8 फीसदी है. इसका मतलब अगर 1000 रुपए का निवेश इस स्टॉक में किया जाता है तो हर साल 28 रुपए डिविडेंड के रूप में मिलेंगे.

NMDC Share Price History

NMDC का शेयर 235 रुपए पर बंद हुआ. 52 वीक का हाई 247 रुपए है और लो 104 रुपए है. एक महीने में इस स्टॉक ने 11.5 फीसदी, तीन महीने में करीब 35 फीसदी, छह महीने में 100 फीसदी और एक साल में करीब 105 फीसदी का रिटर्न दिया है.