PSU Bank Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने चौथी तिमाही का रिजल्ट जारी किया है. Q4 में बैंक को 3757 करोड़ रुपए का मुनाफा हुआ. एक साल पहले समान तिमाही में यह 3175 करोड़ रुपए और दिसंबर तिमाही में 3656 करोड़ रुपए रहा. जी बिजनेस का अनुमान 3800 करोड़ रुपए का था. बैंक ने निवेशकों के लिए 16.10 रुपए के तगड़े डिविडेंड का ऐलान किया है. यह शेयर पौने तीन फीसदी की तेजी के साथ 593 रुपए (Canara Bank Share Price) के स्तर पर है. 1 साल में इसने 90 फीसदी का जोरदार रिटर्न दिया है. 

Canara Bank Q4 Results

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, केनरा बैंक का नेट प्रॉफिट सालाना आधार पर 18.33% उछाल के साथ 3757 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम 11.18% उछाल के साथ 9580 करोड़ रुपए रही. डिपॉजिट्स 11.29% उछाल के साथ 13.12 लाख करोड़ रुपए और एडवांस 11.34% उछाल के साथ 9.60 लाख करोड़ रुपए रहा. टोटल बिजनेस 11.31% उछाल के साथ 22.72 लाख करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स 20 bps सुधारेक साथ 1.01% रहा.

Canara Bank के NPA में अच्छा सुधार

असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस NPA 112 bps घटकर  4.23% और नेट NPA 46 Bps घटकर 1.27% रहा. क्रेडिट कॉस्ट 21 bps घटकर 0.96% रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 179 bps सुधार के साथ 89.10% रहा. रिटर्न ऑन असेट्स 1.01%, रिटर्न ऑन इक्विटी 257 bps सुधार के साथ 22.06% और नेट इंटरेस्ट मार्जिन 10 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 3.05% रहा.

Canara Bank Dividend Details

बैंक के 10 रुपए के फेस वैल्यु पर 161 फीसदी यानी प्रति शेयर 16.10 रुपए के फाइनल डिविडेंड का ऐलान किया है. 28 जून को 22वें AGM यानी एनुअल जनरल मीटिंग का आयोजन किया गया है. इस बैठक में डिविडेंड पर आखिरी मुहर लगाने का काम किया जाएगा. डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट 17 जून (Canara Bank Dividend Record Date) तय की गई है.