PSU Bank Stocks: तीन सरकारी बैंक्स ने मार्च तिमाही के लिए दमदार बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और Bank Of Baroda का चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसका कुल बिजनेस 24.16 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 22.94 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 21.73 लाख करोड़ रुपए था. कुल डिपॉजिट्स 13.27 लाख करोड़ का रहा जो एक साल पहले 12.03 लाख करोड़ का था. एडवांस 10.90 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 9.70 लाख करोड़ का था.

PNB Q4 Updates

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PNB ने कहा कि उसका टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 8.8% और तिमाही आधार पर 2.9% उछाल दर्ज किया गया. डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 3.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस में सालाना आधार पर 11.5% और तिमाही आधार पर 1.9% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 136 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 190 फीसदी का रिटर्न दिया है.

Bank Of India Q4 Updates

Bank Of India का टोटल बिजनेस 13.23 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 11.85 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 12.73 लाख करोड़ था. डिपॉजिट्स 7.38 लाख करोड़ का रहा जो एक साल पहले 6.70 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 7.08 लाख करोड़ रुपए का था. डिपॉजिट्स 6.30  लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 5.67 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 5.99 लाख करोड़ का था. यह शेयर 148 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.