इन 3 PSU Banks ने जारी किया अपडेट, Q4 शानदार रहने की उम्मीद; स्टॉक पर रखें नजर
PSU Bank Stocks: सार्वजनिक क्षेत्र के 3 दिग्गज बैंक Bank Of India, PNB और Bank Of Baroda ने चौथी तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. Q4 दमदार रहने की उम्मीद है. स्टॉक्स पर नजर रखें.
PSU Bank Stocks: तीन सरकारी बैंक्स ने मार्च तिमाही के लिए दमदार बिजनेस अपडेट जारी किया है. बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक और Bank Of Baroda का चौथी तिमाही में शानदार प्रदर्शन की उम्मीद है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कहा कि उसका कुल बिजनेस 24.16 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 22.94 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 21.73 लाख करोड़ रुपए था. कुल डिपॉजिट्स 13.27 लाख करोड़ का रहा जो एक साल पहले 12.03 लाख करोड़ का था. एडवांस 10.90 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 9.70 लाख करोड़ का था.
PNB Q4 Updates
PNB ने कहा कि उसका टोटल बिजनेस सालाना आधार पर 8.8% और तिमाही आधार पर 2.9% उछाल दर्ज किया गया. डिपॉजिट्स में सालाना आधार पर 7% और तिमाही आधार पर 3.5% का ग्रोथ दर्ज किया गया. एडवांस में सालाना आधार पर 11.5% और तिमाही आधार पर 1.9% का ग्रोथ दर्ज किया गया. यह शेयर 136 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 190 फीसदी का रिटर्न दिया है.
Bank Of India Q4 Updates
Bank Of India का टोटल बिजनेस 13.23 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 11.85 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 12.73 लाख करोड़ था. डिपॉजिट्स 7.38 लाख करोड़ का रहा जो एक साल पहले 6.70 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 7.08 लाख करोड़ रुपए का था. डिपॉजिट्स 6.30 लाख करोड़ रुपए का रहा जो एक साल पहले 5.67 लाख करोड़ और दिसंबर तिमाही में 5.99 लाख करोड़ का था. यह शेयर 148 रुपए पर बंद हुआ. 1 साल में इसने 90 फीसदी का रिटर्न दिया है.