इस PSU Bank पर रिजर्व बैंक ने लगाया 1.3 करोड़ का जुर्माना, 1 साल में दिया 110% रिटर्न
PNB share: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सरकारी पंजाब नेशनल बैंक पर रेग्युलेटरी नियमों में खामियों को लेकर 1.3 करोड़ रुपए का बड़ा जुर्माना लगाया है. 1 साल में इस स्टॉक ने 110 फीसदी का रिटर्न दिया है.
PSU Bank: रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया ने सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशल बैंक पर 1.3 करोड़ रुपए का बड़ा जुर्माना लगाया है. रिजर्व बैंक ने कहा कि पीएनबी ने KYC और लोन एंड एडवांस को लेकर कुछ निर्देशों का पालन नहीं किया जिसके कारण यह फैसला लिया गया है. RBIने कहा कि उसने 31 मार्च, 2022 तक बैंक की वित्तीय स्थिति के संदर्भ में वैधानिक निरीक्षण किया. उसके बाद बैंक को एक नोटिस जारी किया गया था.
Q1 बिजनेस अपडेट्स
केंद्रीय बैंक ने कहा कि यह जुर्माना विनियामक अनुपालन में कमियों पर आधारित है और इसका उद्देश्य बैंक द्वारा अपने ग्राहकों के साथ किए गए किसी भी लेनदेन या समझौते की वैधता पर कोई प्रभाव डालना नहीं है. हाल ही में बैंक ने Q1 बिजनेस अपडेट्स जारी किया है. पहली तिमाही में ग्रॉस एडवांस ग्रोथ 12.7 फीसदी (YoY)/5.1% (QoQ) रही. डिपॉजिट में सालाना आधार पर 10.3% और तिमाही आधार पर 3.8% ग्रोथ दर्ज किया गया.
स्टॉक में SELL की सलाह
बता दें कि बिजनेस अपडेट के बाद ब्रोकेरज हाउस Citi ने PNB पर Sell की रेटिंग दी है. साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 95 रुपए रखा है. 5 जुलाई 2024 को शेयर का भाव 123 पर बंद हुआ था. PNB बीते एक साल में निवेशकों के लिए मल्टीबैगर रहा है. बीते 1 साल में इस PSU Bank Stock ने 110 फीसदी रिटर्न दिया है. 6 महीने में शेयर 26 फीसदी उछला है. हालांकि बीते 2 हफ्ते से शेयर में दबाव आ रहा है.