PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के पंजाब नेशनल बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 के लिए अपने मुनाफे के अनुमान में जबरदस्त तरीके से बढ़ोतरी की है. हाल ही में बैंक ने Q3 रिजल्ट जारी किया, जिसमें सालाना आधार पर नेट प्रॉफिट 253.41% उछाल के साथ 2223 करोड़ रुपए रहा. बैंक ने तीसरी तिमाही में शानदार प्रदर्शन से उत्साहित होकर ऐसा किया है. देश के दूसरे सबसे बड़े बैंक ने इससे पहले कहा था कि चालू वित्त वर्ष में उसका मुनाफा 6000 करोड़ रुपए रह सकता है. अब इस अनुमान को बढ़ाकर 7000-7500 करोड़ रुपए कर दिया है.

FY24 की 3 तिमाही में कुल 5235 करोड़ का नेट प्रॉफिट

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

FY24 की तीन तिमाही के लिए रिजल्ट आ चुका है. दिसंबर तिमाही (Q3) में बैंक का नेट प्रॉफिट 2222.81 करोड़ रुपए रहा. सितंबर तिमाही (Q2) का प्रॉफिट 1756.13 करोड़ रुपए और पहली तिमाही का नेट प्रॉफिट 1255.41 करोड़ रुपए रहा था. इस तरह FY24 के पहली तीन तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 5235 करोड़ रुपए बनता है. 

Q4 में 2000 करोड़ का प्रॉफिट बनने की उम्मीद

पंजाब नेशनल बैंक के मैनेजिंग डायरेक्टर और CEO अतुल कुमार गोयल ने कहा कि बैंक ने चालू वित्त वर्ष के लिए अपने मुनाफे को अनुमान को 6000 करोड़ रुपए से संशोधित कर 7000-7500 करोड़ रुपए कर दिया है. संशोधित पूर्वानुमान के मुताबिक चौथी तिमाही (Q4) का मुनाफा 2000 करोड़ रुपए से अधिक रह सकता है. डिपॉजिट ग्रोथ 10-11% और क्रेडिट ग्रोथ 12-13% रहने की उम्मीद है. नेट इंटरेस्ट मार्जिन 2.9-3% रहने की उम्मीद है. दिसंबर तिमाही के आधार पर यह 3.11% रहा.

PNB Q3 Results

Q3 में पंजाब नेशनल बैंक का नेट प्रॉफिट  253.41% उछाल के साथ 2223 करोड़ रुपए रहा. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 10293 करोड़ रुपए रही और इसमें 12.1% का ग्रोथ दर्ज किया गया. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 10.75 % उछाल के साथ 6331 करोड़ रुपए रहा. रिटर्न ऑन असेट्स 0.58% रहा. असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 6.24% और नेट एनपीए 0.96% रहा.