PSU Bank ने जारी किया दमदार रिजल्ट, 253% बढ़ा मुनाफा; 1 साल में दिया 90% का बंपर रिटर्न
PSU Bank: सरकारी बैंक PNB ने तीसरी तमाही का रिजल्ट जारी किया है. मुनाफा साढ़े तीन गुना बढ़कर 2223 करोड़ रुपए रहा. एक साल में इस सरकारी बैंक ने 90 फीसदी का दमदार रिटर्न दिया है.
PSU Bank, PNB Q3 Results: सार्वजनिक क्षेत्र के दिग्गज पंजाब नेशनल बैंक ने तीसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. मुनाफे में साढ़े तीन गुना का बड़ा उछाल आया है. दिसंबर तिमाही में बैंक का नेट प्रॉफिट 2222.81 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 628.88 करोड़ रुपए और सितंब तिमाही में 1756.13 करोड़ रुपए था. NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम 10293 करोड़ रुपए रही. रिजल्ट के बाद शेयर 2 फीसदी की तेजी के साथ 104 रुपए (PNB Share Price) पर कारोबार कर रहा है.
6330 करोड़ रुपए का ऑपरेटिंग प्रॉफिट
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, पंजाब नेशनल बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII सालाना आधार पर 12.1 फीसदी उछाल के साथ 10293 करोड़ रुपए रही. PPOP यानी प्री-प्रोविजन ऑपरेटिंग प्रॉफिट 6330.71 करोड़ रुपए रहा जो एक साल पहले 5715.90 करोड़ रुपए और सितंबर तिमाही में 6216.43 करोड़ रुपए था.
NPA में अच्छा सुधार आया है
असेट क्वॉलिटी की बात करें तो ग्रॉस एनपीए 6.24% रहा जो सितंबर तिमाही में 6.96% और एक साल पहले समान तिमाही में 9.76% था. नेट एनपीए की बात करें तो दिसंबर तिमाही में यह 0.96% रहा. सितंबर तिमाही में 1.47% और एक साल पहले समान तिमाही में 3.30% था.
रिटर्न ऑन असेट्स (ROA) में जोरदार तेजी
रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 0.58% रहा जो सितंबर तिमाही में 0.46% और एक साल पहले 0.17% था. ऑपरेटिंग प्रॉफिट मार्जिन 21.13% रहा जो सितंबर तिमाही में 21.16% और एक साल पहले 22.22% था. नेट प्रॉफिट मार्जिन 7.42% रहा जो सितंबर तिमाही में 5.98% और एक साल पहले 2.44% था.