सार्वजनिक क्षेत्र के बैंक PNB ने रिजल्ट से पहले सितंबर तिमाही के लिए बिजनेस अपडेट जारी किया है. शेयर बाजार को भेजी सूचना में पंजाब नेशनल बैंक ने कहा कि डोमेस्टिक एडवांस में सालाना आधार पर करीब 14 फीसदी, डिपॉजिट्स में 9.7 फीसदी का उछाल आया है. कैश डिपॉजिट रेशियो में 262 बेसिस प्वाइंट्स का सुधार आया है. 4 अक्टूबर को यह शेयर सवा चार फीसदी की गिरावट के साथ 79.60 रुपए पर बंद हुआ.

टोटल बिजनेस में 11.3 फीसदी का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर बैंक ने जो प्रोविजनल डेटा जारी किया है उसके मुताबिक, सालाना आधार पर टोटल बिजनेस में 11.3 फीसदी की तेजी रही और यह 22.53 लाख करोड़ रुपए का रहा. डिपॉजिट्स में 9.7 फीसदी का उछाल दर्ज किया गया और यह 13.08 लाख करोड़ रुपए रहा. डोमेस्टिक डिपॉजिट्स में 9.3 फीसदी की तेजी रही और यह 12.75 लाख करोड़ रुपए रहा.

PNB के एडवांस में 14 फीसदी का उछाल

डोमेस्टिक एडवांस में 13.9 फीसदी की तेजी रही और यह 9.07 लाख करोड़ रुपए रहा. ग्लोबल ग्रॉस एडवांस में 13.8 फीसदी की तेजी रही और यह 9.44 लाख करोड़ रुपए रहा. CASA डिपॉजिट्स यानी करेंट अकाउंट सेविंग अकाउंट डिपॉजिट में 2.6 फीसदी की तेजी रही और यह 5.38 लाख करोड़ रुपए रहा. कैश डिपॉजिट रेशियो में 262 बेसिस प्वाइंट्स का उछाल आया और यह 72.18 फीसदी रहा. इसका मतलब, बैंक ने 100 के रुपए डिपॉजिट में 72.18 रुपए का लोन बांटा है.

PNB Share Price History

पंजाब नेशनल बैंक का शेयर बुधवार को 4.15 फीसदी की गिरावट के साथ NSE पर 79.75 रुपए पर बंद हुआ. कारोबार के दौरान शेयर 83.30 रुपए तक पहुंचा. 3 अक्टूबर को इस शेयर ने 83.50 रुपए का नया 52 वीक हाई बनाया था. एक महीने में इस स्टॉक में 18 फीसदी, तीन महीने में 40 फीसदी और इस साल अब तक 42 फीसदी का उछाल आया है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें