इस PSU Bank ने Q2 में दर्ज किया ऑल टाइम हाई प्रॉफिट, 3 महीने में दिया 50% का बंपर रिटर्न
PSU Bank सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Q2 के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. प्रॉफिट में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. यह किसी एक तिमाही में बैंक का सबसे ज्यादा मुनाफा है. NPA में जबसदस्त सुधार हुआ है.
PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट का ऐलान किया है. नेट प्रॉफिट में 90 फीसदी से ज्यादा का उछाल दर्ज किया गया. बैंक ने Q2 में किसी भी तिमाही के लिए ऑल टाइम हाई प्रॉफिट दर्ज किया है. नेट इंटरेस्ट इनकम में भी 10 फीसदी से ज्यादा का उछाल आया है. NPA में भी सुधार हुआ है. यह शेयर हफ्ते के आखिरी कारोबारी सत्र में 47 रुपए पर बंद हुआ. केवल तीन महीने में इसने 50 फीसदी का रिटर्न दिया है.
605 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया
BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया ने Q2 में हाईएस्ट एवर 605 करोड़ रुपए का प्रॉफिट दर्ज किया. टोटल बिजनेस 11.51 फीसदी के उछाल के साथ छह लाख करोड़ को पार 602284 करोड़ रुपए रहा. नेट इंटरेस्ट इनकम यानी NII 10.23 फीसदी उछाल के साथ 3028 करोड़ रुपए रही. ऑपरेटिंग प्रॉफिट 13.47 फीसदी उछाल के साथ 3369 करोड़ रुपए रहा.
NPA में अच्छा सुधार
NIM यानी नेट इंटरेस्ट मार्जिन 3.53 फीसदी रहा और इसमें 41 बेसिस प्वाइंट्स की तेजी दर्ज की गई. ग्रॉस NPA 505 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 4.62 फीसदी रहा. नेट NPA 131 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के साथ 1.64 फीसदी रहा. प्रोविजन कवरेज रेशियो 334 बेसिस प्वाइंट्स सुधार के सथ 92.54 फीसदी रहा.
रिटर्न रेशियो में जबरदस्त सुधार
TRENDING NOW
FD पर Tax नहीं लगने देते हैं ये 2 फॉर्म! निवेश किया है तो समझ लें इनको कब और कैसे करते हैं इस्तेमाल
8th Pay Commission: केंद्रीय कर्मचारियों के लिए ताजा अपडेट, खुद सरकार की तरफ से आया ये पैगाम! जानिए क्या मिला इशारा
रिटर्न रेशियो की बात करें तो ROA यानी रिटर्न ऑन असेट्स 0.62 फीसदी रहा. एक साल पहले यह 0.53 फीसदी और 0.35 फीसदी था. रिटर्न ऑन इक्विटी 2.31 फीसदी रहा जो एक साल पहले 1.31 फीसदी था.
Zee Business Hindi Live TV यहां देखें
06:47 PM IST