PSU Bank: सार्वजनिक क्षेत्र के केनरा बैंक ने वित्त वर्ष 2023-24 की दूसरी तिमाही के लिए रिजल्ट (Canara Bank Q2 Results) का ऐलान किया है. Q2 में बैंक के ऑपरेटिंग प्रॉफिट में सालाना आधार पर 10.30 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 7616 करोड़ रुपए रहा. नेट प्रॉफिट में 42.81 फीसदी का ग्रोथ दर्ज किया गया और यह 3606 करोड़ रुपए रहा. बैंक की असेट क्वॉलिटी में भी सुधार आया है और NPA में अच्छी गिरावट दर्ज की गई है. यह शेयर इस समय 350 रुपए (Canara Bank Share Price) के स्तर पर है. तीन साल में इस सरकारी बैंक ने 300 फीसदी का रिटर्न दिया है.

नेट इंटरेस्ट इनकम में 20% का उछाल

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक,  केनरा बैंक की NII यानी नेट इंटरेस्ट इनकम सालाना आधार पर 19.76 फीसदी उछाल के साथ 8903 करोड़ रुपए रही.  ग्लोबल बिजनेस 10.12 फीसदी उछाल के साथ 2156181 करोड़ रुपए रहा. ग्रॉस ए़डवांस 12.11 फीसदी उछाल के साथ 923966 करोड़ रुपए रहा.

NPA में बड़ी गिरावट

नेट इंटरेस्ट मार्जिन 19 बेसिस प्वाइंट्स के सुधार के साथ 3.02 फीसदी रहा. असेट क्वॉलिटी में अच्छा सुधार दर्ज किया गया. ग्रॉस NPA में सालाना आधार पर 161 बेसिस प्वाइंट्स की बढ़ोतरी दर्ज की गई और यह 4.76 फीसदी रहा. नेट NPA में 78 बेसिस प्वाइंट् की गिरावट आई और यह 1.41 फीसदी रहा.

रिटर्न ऑन असेट्स 1.01 फीसदी रहा

रिटर्न रेशियो की बात करें तो रिटर्न ऑन असेट्स यानी ROA 1.01 फीसदी रहा. एक साल पहले समान तिमाही में यह 0.71 फीसदी रहा था. रिटर्न ऑन इक्विटी यानी ROE 22.51 फीसदी रहा जो एक साल पहले समान तिमाही में 17.37 फीसदी रहा था. 

9518 ब्रांच और 10553 ATM का नेटवर्क

30 सितंबर के आधार पर बैंक के कुल 9518 ब्रांच हैं.  इनमें  रूरल 3059 ब्रांच हैं. मेट्रो ब्रांच 1847 हैं. बैंक का कुल 10553 ATM का नेटवर्क है. लंदन, दुबई, न्यूयॉर्क और गिफ्ट सिटी गांधीनगर में इंटरनेशनल ब्रांच भी है.

Zee Business Hindi Live TV यहां देखें