Navratna Company: नवरत्न कंपनी रेल विकास निगम लिमिटेड ने कंस्ट्रक्शन कंपनी पीएसपी प्रोजेक्ट्स को एक बड़ा ऑर्डर दिया है. बाजार में जबरदस्त बिकवाली है, लेकिन इस ऑर्डर की खबर के बाद शेयर में तेजी देखी जा रही है. दो फीसदी से ज्यादा की तेजी के साथ यह शेयर 760 रुपए (PSP Projects Share Price) के स्तर पर कारोबार कर रहा है. कंपनी को यह ऑर्डर गुजरात में मिला है जिसकी वैल्यु 631 करोड़ रुपए है.

RVNL से क्या ऑर्डर मिला है?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

BSE की वेबसाइट पर उपलब्ध जानकारी के मुताबिक, PSP Projects को नवरत्न कंपनी RVNL से गति शक्ति विश्वविद्यालय के निर्माण के लिए 630.90 करोड़ रुपए का ऑर्डर मिला है. कंपनी L1 बिडर के रूप मे चुनी गई है. एक्सचेंज को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि FY24 में कंपनी अब तक 1853.37 करोड़ रुपए के प्रोजेक्ट्स में L1 बिडर के रूप में चुनी गई है. अब तक इसमें 1060.30 करोड़ रुपए का वर्क ऑर्डर मिल गया है.

क्या करती है कंपनी?

PSP Projects एक कंस्ट्रक्श कंपनी है जो कई अन्य तरह के अलाइड सर्विसेज भी देती है. यह अलग-अलग इंडस्ट्री, इंस्टीट्यूशन, गवर्नमेंट, रेसिडेंशियल प्रोजेक्ट्स में कंस्ट्रक्शन समेत कई तरह की सर्विसेज देती है. यह प्लानिंग एंड डिजाइन से लेकर कंस्ट्रक्शन और पोस्ट-कंस्ट्रक्शन सर्विसेज तक देती है. कंपनी गुजरात रीजन में ज्यादा एक्टिव है.

PSP Projects Share Price History

PSP Projects का शेयर 760 रुपए के स्तर पर है. 52 वीक का हाई 846 रुपए है जो इसका ऑल टाइम हाई भी है. 23 अगस्त 2023 को इस स्टॉक ने ऑल टाइम हाई बनाया था. पिछले साल का न्यूनतम स्तर 652 रुपए का हो जो इसने 20 मार्च को बनाया था. कंपनी का मार्केट कैप 2700 करोड़ रुपए के करीब है. एक महीने में 2 फीसदी और तीन महीने में 3 फीसदी का निगेटिव रिटर्न दिया है. एक साल का रिटर्न केवल 4 फीसदी है. इस बुल रन में भी यह स्टॉक परफॉर्म नहीं कर पाया है.

(डिस्‍क्‍लेमर: यह स्टॉक में निवेश की सलाह नहीं है. निवेश से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें.)