South Indian Bank Q1 Results: बाजार बंद होने के बाद प्राइवेट सेक्टर के साउथ इंडियन बैंक ने अपने पहली तिमाही के नजीते जारी किए हैं. चालू वित्त वर्ष 2024-25 की पहली तिमाही (Q1FY25) में बैंक का नेट प्रॉफिट 45.3 फीसदी बढ़ा है. वहीं बैंक की NII 7.2 फीसदी बढ़ी है. तिमाही आधार पर बैंक का ग्रॉस एनपीए सपाट रहा है. हालांकि, नेट एनपीए में गिरावट आई है.

South Indian Bank Q1FY25: कैसे रहे नतीजे?

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

एक्सचेंज फाइलिंग के मुताबिक, FY25 की जून तिमाही में प्राइवेट बैंक का मुनाफा 202.4 करोड़ रुपये से बढ़कर 294.1 करोड़ रुपये हो गया. सालाना आधार पर मुनाफा 45.3 फीसदी बढ़ा है. पहली तिमाही में बैंक की नेट इंटरेस्ट इनकम (NII) 7.2 फीसदी बढ़कर 865.8 करोड़ रुपये हो गई. एक साल पहले समान तिमाही में एनआईआई 807.7 करोड़ रुपये थी. 

ये भी पढ़ें- बाजार बंद होने से पहले कंस्ट्रक्शन कंपनी को मिला बड़ा ऑर्डर, शेयर में आया उछाल, 2 साल में दिया 600% रिटर्न

तिमाही आधार पर जून तिमाही में ग्रॉस एनपीए बिना बदलवा के 4.50 फीसदी रहा. तिमाही आधार पर नेट एनपीए 1.46 फीसदी से घटकर 1.44 फीसदी हो गया. तिमाही आधार पर ग्रॉस एनपीए ₹3719.87 करोड़ vs ₹3,620.34 करोड़ (QoQ), नेट एनपीए ₹1151.46 करोड़ vs ₹1,134.58 करोड़ (QoQ) रहा.

South Indian Share History

प्राइवेट बैंक स्टॉक की परफॉर्मेंस की बात करें तो बीते एक साल में शेयर 27 फीसदी उछला है. वहीं, एक महीने में 4 फीसदी और 6 महीने में 6 फीसदी से ज्यादा की गिरावट आई है. साल 2024 में अब तक शेयर 8 फीसदी तक चढ़ा है. पिछले 2 साल में शेयर 268 फीसदी से ज्यादा उछला है.