प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले के जगदीशपुर में स्थित सेल के स्टील प्रोसेसिंग यूनिट राष्ट्र को समर्पित किया. प्रधानमंत्री ने इस यूनिट का लोकार्पण अमेठी के कौहार में आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान किया. सेल ने यह यूनिट उत्तर प्रदेश और आस-पास के इलाकों में मज़बूत और गुणवत्तापूर्ण टीएमटी बार उपलब्ध कराने के लिए शुरू किया है. इस यूनिट की क्षमता 1.5 लाख टन वार्षिक टीएमटी बार उत्पादन की है. सेल बहुत जल्द ही इस इकाई से क्रैश बेरियर और कारुगेशन शीट का उत्पादन भी चालू करेगा. पहले के मालविका स्टील लिमिटेड का जीर्णोद्धार करके चालू किए जा रहे इस यूनिट में सेल ने करीब 92 करोड़ रुपये का निवेश किया है.

COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

बड़ी संख्या में लोगों को मिलेगा रोजगार

इस अवसर पर माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने कहा, “इस स्टील प्रोसेसिंग यूनिट के चालू होने से न केवल इस क्षेत्र के लोगों को रोज़गार के अवसर मिलेंगे बल्कि इस क्षेत्र के साथ देश के दूसरे हिस्सों में  इस्पात की आपूर्ति हो सकेगी. ”

अप्रैल महीने के अंत तक BIS सर्टिफिकेशन

सेल अध्यक्ष श्री अनिल कुमार चौधरी ने जगदीशपुर स्टील प्रोसेसिंग यूनिट का माननीय प्रधानांत्री द्वारा देश को समर्पित किए जाने का स्वागत करते हुए कहा कि इस यूनिट के टीएमटी बार से ट्रायल उत्पादन चालू हो चुका है और इस साल के अप्रैल महीने के अंत तक BIS सर्टिफिकेशन के बाद कामर्शियल उत्पादन भी चालू हो जाएगा. उन्होंने आगे कहा कि इस यूनिट से 8 मिलीमीटर से 25 मिलीमीटर तक की विभिन्न साइजों में टीएमटी बार का उत्पादन होगा, जिससे उत्तर प्रदेश के विभिन्न जिलों और देश के अन्य हिस्सों में टीएमटी बार की आपूर्ति की जाएगी.

डायमंड जुबली वर्ष में दूसरी स्टील प्रोसेसिंग यूनिट

सेल के डायमंड जुबली वर्ष में यह दूसरा स्टील प्रोसेसिंग यूनिट है जो देश को समर्पित किया जा रहा है. माननीय इस्पात मंत्री ने इससे पहले 18 फरवरी को बिहार के बेतिया में करीब 50,000 टन क्षमता के स्टील प्रोसेसिंग यूनिट को देश को समर्पित किया है, जिससे स्टील ट्यूब और पाइप का उत्पादन होगा.

इस्पात खपत बढ़ाने पर ज़ोर

सेल, नेशनल स्टील पालिसी के अनुसार गांवों में इस्पात खपत बढ़ाने पर ज़ोर दे रही है.  सेल इस दिशा में पहल करते हुए देश के गांवों से जुड़े उन इलाकों में स्टील प्रोसेसिंग यूनिट लगाने का काम लिया है, जहां इस्पात खपत की अच्छी उम्मीद है.  सेल इन यूनिटों के जरिये वैल्यू एडेड स्टील उत्पादों को बढ़ाने पर भी ज़ोर दे रही है.  इससे गांवों और कस्बों की इस्पात जरूरतों को पूरा किया जा सके.  इस लिहाज से जगदीशपुर सेल की एक महत्वपूर्ण यूनिट साबित होगी.

ये उत्पादन बनेंगे इस प्लांट में

जगदीशपुर स्टील स्टील प्रोसेसिंग यूनिट में टीएमटी बार मिल, क्रैश बेरियर प्लांट कारुगेशन शीट यूनिट का प्रावधान किया गया है, जिसमें से टीएमटी बार मिल से ट्रायल उत्पादन चालू हो चुका है और क्रैश बेरियर तथा प्लांट कारुगेशन शीट से उत्पादन के लिए इस क्षेत्र में इन उत्पादों की मांग और बाज़ार की दशाओं का आकलन शुरू कर दिया गया है.